Bigg Boss 18 का विनर क्या पहले से फिक्स? काम्या पंजाबी ने किया एक्सपोज
काम्या पंजाबी, करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा फाइल फोटो
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के फिनाले को अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं और ऐसे में शो पहले से ज्यादा दिलचस्प हो गया है। सलमान खान के शो में अब सिर्फ 9 ही कंटेस्टेंट बचे हैं, जिनमें कांटे टक्कर देखने को मिल रही है। विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, चाहत पांडे, ईशा सिंह और श्रुतिका अर्जुन बिग बॉस 18 के टॉप 9 कंटेस्टेंट बने हैं। हर कोई बिग बॉस 18 के विनर का ऐलान होने का इंतजार कर रहा है, लेकिन इसी बीच एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने बातों ही बातों में शो के विनर के नाम का हिंट दे दिया है।
टेलीविजन एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी हाल ही में शो में विवियन डीसेना को उनकी गलतियां गिनाती नजर आई थीं। वीकेंड के वार में काम्या अपने को-एक्टर विवियन डीसेना को समझाने पहुंची थीं। फिनाले से 2 हफ्ते पहले अचानक काम्या को विवियन को समझाने की वजह से वो उल्टा ट्रोल भी हो गई थीं। ऐसे में 'टेली मसाला' को दिए इंटरव्यू में काम्या पंजाबी ने बताया कि वो शो में क्यों गई थीं?
काम्या पंजाबी को किसने शो में बुलाया?
इंटरव्यू के दौरान काम्या पंजाबी ने कहा कि वो अपने आप से उठकर नहीं गई थीं, उनको चैनल वालों ने बुलाया था। काम्या ने कहा, 'मैं कुछ भी सोचकर शो में नहीं गई थीं, वो ही सोचकर गई थी जो चैनल चाहता था। काम्या ने कहा कि विवियन को पहले दो बार उनकी वाइफ से फीडबैक मिला। लेकिन उसके बाद भी कुछ लगा नहीं। चैनल ने कुछ तो सोचा होगा कि दो बार प्यार से समझाया। उनको विवियन से वो नहीं मिल रहा होगा, जो वो चाह रहे होंगे। इसलिए उन्होंने यहा चाहा कि कोई ऐसा आए, जिसने चैनल और विवियन दोनों के साथ काम किया हो। फिनाले से 2 हफ्ते चैनल ने मुझे विवियन डीसेना से बात करने के लिए बुलाया था। कहीं ना कहीं उनको कमी लग रही होगी। उन्होंने कुछ तो सोचा होगा, तभी तो भेजा मुझे...'
काम्या ने कर दिया एक्सपोज
विविनय डीसेना के बारे में बात करते हुए काम्या पंजाबी ने बताया कि इतना समझाने के बाद भी अभी भी अविनाश ने विवियन को बोतल में उतार लिया है। इसके साथ ही काम्या ने कहा, 'अब वो जमाना गया जब राहुल रॉय बनकर बैठे रहो और आप शो जीत जाओगे। चैनल जो चाहता था...वो जिताना चाहते है उसको, तो उन्होंने मुझे भेज दिया, जाकर हिला दे उसको। ताकि ट्रॉफी जस्टिफाई तो कर दे कि हां, लास्ट 2 हफ्ते में इसकी गेम बदल गई। अब तो यही विनर है।'
क्या फिक्स है बिग बॉस का विनर?
ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि क्या बिग बॉस शो की स्क्रिप्ट पहले से ही मेकर्स द्वारा लिखी जाती है, क्योंकि जिस तरह से काम्या ने बताया कि चैनल विवियन को जिताना चाहते हैं, उस से तो यही लग रहा है कि शो का विनर पहले से ही फिक्स है। ऐसे में तो साफ है कि चैनल अपने लाडले विवियन डीसेना को ही इस सीजन का विनर बनाना चाहता है। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई बार बिग बॉस पर यह आरोप लग चुके हैं कि शो स्क्रिप्टिड है। एक्स कंटेस्टेंट्स की शो और मेकर्स पर सवाल खड़े कर चुके हैं। हालांकि काम्या बातों-बातों में शायद गलती से सच बोल गई हैं।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में निकले Dipika Kakar के आंसू, हुईं ट्रोल, यूजर्स ने बोले- नाटक
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.