Bigg Boss 18 विनर Karanveer Mehra को थी ये बीमारी, स्कूल में झेली मुश्किलें, फराह खान के सामने छलका दर्द
karanveer mehra farah khan
Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा इस समय लाइमलाइट में बने हुए हैं। करणवीर मेहरा की जीत हर किसी के लिए शॉकिंग थी और इसी वजह से करणवीर मेहरा के जीत से उनके अपने को-कंटेस्टेट्ंस भी हैरान थे। करणवीर मेहरा ने शो में अपने मजाकियां अंदाज से लोगों को काफी इंप्रेस किया था, मगर अब करणवीर ने अपनी एक बीमारी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसकी वजह से उनको बचपन में काफी मुश्किलें भी उठानी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें: TRP में Laughter Chefs या Celebrity MasterChefs किसने मारी बाजी? Top 10 में बनाई जगह
करणवीर मेहरा का छलका दर्द (Karan Veer Mehra)
हाल ही में करणवीर मेहरा फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान के यूट्यूब चैनल पर दिखाई दिए थे, इस दौरान एक्टर ने अपनी लाइफ को लेकर काफी चौंकाने वाले खुलासे भी किए। करण ने फराह के सामने अपनी मेडिकल कंडीशन के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान करण ने यह भी रिवील किया कि उनको एक बीमारी थी, जिसकी वजह से वो बचपन में काफी परेशान थे।
करणवीर मेहरा को थी ये बीमारी (Karan Veer Mehra)
करणवीर मेहरा ने फराह से कहा, मुझे डिस्लेक्सिया है, मेरी पूरी स्कूली लाइफ मुश्किल से बीती है। मगर ये मेरे बचपन में मेरे पैरेंट्स को भी इस बारे में जानकारी नहीं थी। स्कूल में उनको पढ़ने और लिखने में बहुत मुश्किल होती थी, जिसकी वजह से वो काफी डांट भी खाते थे। अगर कभी उनको बुक पढ़नी होती थी, तो वो अपना नंबर आने से पहले उस पैराग्राफ को गिनकर जाते थे, जिसे उनको पढ़ना होता था, वरना वो भूल जाते थे। हालांकि करण ने अपनी बीमारी के बारे में ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया।
इस काम से बिग बॉस में बचते थे करण
फराह खान को अपने घर का टूर कराते हुए करणवीर मेहरा ने इस बारे में भी खुलासा किया है कि वो बिग बॉस 18 के घर में अपनी बीमारी की वजह से ही पढ़ने वालों कामों से बचते रहे। करण ने कहा कि वो किताबें नहीं पढ़ते हैं। अगर आप इस बीमारी के बारे में सोच रहे हैं तो बताते चले कि इस बीमारी पर ही आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर बनाई गई है, उसमें चाइल्ड आर्टिस्ट दर्शील सफारी को डिस्लेक्सिया ही था।
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में डूबकी लगा ट्रोल हुईं काजोल की बहन, यूजर्स कर रहे कमेंट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.