TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

1 नहीं बल्कि 2 वाइल्ड कंटेस्टेंट लेंगे Bigg Boss के घर में एंट्री, घरवालों की गेम पलटेंगे ये सितारे

Bigg Boss 18 Wild Card Entry: बिग बॉस 18 को शुरू हुए अब 4 हफ्ते बीत चुके हैं और घरवालों के बीत काफी लड़ाइयां भी देखने को मिल चुकी हैं। अब शो में दो नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है।

BIGG BOSS
Bigg Boss 18 Wild Card Entry: बिग बॉस लंबे समय से टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बना हुआ है और इस को लेकर दर्शकों के बीच अलग ही क्रेज रहता है। बिग बॉस 18 को शुरू हुए अब 4 हफ्ते बीत चुके हैं और घरवालों के बीत काफी लड़ाइयां भी देखने को मिल चुकी हैं। अब शो में दो नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है, जिसे लेकर जानकारी भी सामने आ रही है। आइए बताते हैं कि ये दो स्टार्स कौन हैं, जो बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

बिग बॉस 18 में होगी 2 नई एंट्री (Bigg Boss 18 Wild Card Entry)

बिग बॉस 18 के मेकर्स ने दीवाली बैश का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एक हल्की सी झलक फैंस को दिखाई है। हालांकि इस प्रोमों में तो उनका चेहरा रिवील नहीं किया गया है, लेकिन बिग बॉस की हर अपडेट देने वाले अकाउंट बिग बॉस तक ने उन दो कंटेस्टेंट के नाम और फेस रिवील कर दिए हैं।

पहले कंटेस्टेंट बने दिग्विजय सिंह राठी

बिग बॉस 18 में एंट्री लेने वाले पहले कंटेस्टेंट का नाम दिग्विजय सिंह राठी है, जो एमटीवी के रियलिटी शो स्प्लिट्सविला सीजन 15 में नजर आए थे और उसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी कई गुना बढ़ गई है। दिग्विजय की लड़कियों के बीच बहुत फेमस हैं और ऐसे में उनके शो में आने की खबर सुनकर उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं। यह भी पढें: Singham Again First Review: दीपिका का ‘दबंग’ अंदाज, ‘चुलबुल पांडे’ की एंट्री पर बजी सीटियां… अजय देवगन की मूवी हिट या फ्लॉप?

दूसरी कंटेस्टेंट हैं कशिश कपूर

दूसरी कंटेस्टेंट का नाम कशिश कपूर है, जो स्प्लिट्सविला सीजन 15 ही दिख चुकी हैं। इसके अलावा कशिश कपूर पेशे से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, यूट्यूबर, मॉडल, डांसर, एक्ट्रेस और एंकर भी हैं। कशिश का अंदाज काफी बोल्ड है और लोग उनकी इस बोल्डनेस को पसंद भी करते हैं। ऐसे में कशिश बिग बॉस 18 के घर में क्या नया गेम दिखाती हैं, इसे देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।

दिग्विजय-कशिश की वॉर

जसवंत बोपन्ना और आकृति नेगी ने भले ही 'स्प्लिट्सविला 15' का खिताब अपने नाम किया था। लेकिन शो में सबसे ज्यादा कशिश कपूर और दिग्विजय सिंह राठी के ही चर्चे हुए थे। इतना ही नहीं इन दोनों के बीच भी फाइट देखने को मिली थी, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि बिग बॉस 18 के घर में एक बार फिर यह दोनों किसी बात पर अपनी पुरानी वॉर का बदला लेते दिखाई दें। मगर एक बात तो साफ है कि यह दोनों बाकी घरवालों पर जरूर भारी पड़ने वाले हैं और अब देखना होगा कि इनके आने से बिग बॉस के घर में क्या बदलाव देखने को मिलता है। यह भी पढें: Bigg Boss 18: सलमान खान ने ऐलिस कौशिक को कराया सच्चाई का सामना, फूट-फूट कर रोई एक्ट्रेस  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.