Eisha Singh के शालीन से पहले इसके संग वायरल हुए वीडियो, सलमान खान ने लिए मजे
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18 में ईशा सिंह से सलमान खान ने जब से शालीन का नाम लेते हुए उन्हें छेड़ा है। उसके बाद दोनों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। लेकिन शालीन से पहले भी एक शख्स के साथ ईशा के वीडियो वायरल हुए हैं। इस वीकेंड के वार पर ईशा की एक और पोल खुलने वाली है। दरअसल एक्टर अदनान खान के साथ एक्ट्रेस के कई वीडियो वायरल हुए हैं। जिसके बाद ईशा का नाम अदनान से जोड़ा जाने लगा है। वीकेंड के वार पर अपने शो को प्रमोट करने वो बिग बॉस के मंच पर पहुंचे। इस दौरान सलमान खान, अदनान से ईशा का नाम लेते हुए उनकी टांग खींचेंगे।
बिग बॉस 18 में किसे सपोर्ट कर रहे हैं अदनान
बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में सलमान खान के साथ शो में तड़का लगाने के लिए अदनान खान, आयशा सिंह और मोना वासु भी मंच पर नजर आएंगे। ये तीनों अपने आने वाले शो 'मन्नत: हर खुशी पाने की' को प्रमोट करने पहुंचेंगे। इस दौरान सलमान खान, अदनान खान से उनके फेवरेट कंटेस्टेंट के बारे में पूछते हैं। इसका जवाब देते हुए वह अपनी को-स्टार और दोस्त ईशा सिंह का नाम लेते हैं। उन्होंने कहा, "मैं अपनी दोस्त ईशा को सपोर्ट कर रहा हूं।"
सलमान खान ने अदनान खान की खींची टांग
अदनान को छेड़ते हुए सलमान खान पूछते हैं कि अविनाश कैसा लगता है। इसपर अदनान हंसने लगते हैं फिर कहते हैं, "अविनाश अच्छा कर रहा है।" फिर सलमान खान कहते हैं कि ईशा-अविनाश एक-दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं। दोनों साथ में कैसे लगते हैं? इसका जवाब देते हुए अदनान कहते हैं कि उन्होंने दोनों को एक साथ कभी देखा नहीं है। बता दें कि बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार के इस प्रोमो वीडियो के साथ ही ईशा और अदनान की कई वीडियो को एडिट करके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियोज में दोनों की केमिस्ट्री काफी तगड़ी लग रही है। साथ में हार्ट ब्रेक वाला गाना भी बैकग्राउंड में बज रहा है।
ईशा और अदनान की पुरानी केमिस्ट्री
जो दर्शक नहीं जानते, उन्हें बता दें कि अदनान खान और ईशा सिंह ने पहले 'इश्क सुभान अल्लाह' में साथ काम किया था। इस शो में ईशा ने जारा और अदनान ने कबीर का किरदार निभाया था। यह रोमांटिक ड्रामा 2020 में बंद हो गया था लेकिन दोनों की केमिस्ट्री को दर्शक आज भी याद करते हैं। दोनों की खूबसूरत जोड़ी को देखने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों का एक-दूसरे के साथ नाम भी जुड़ने लगा था। लेकिन ईशा ने कई बार साफ कर दिया है कि अदनान उनके सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। अदनान ने भी बिग बॉस के सेट पर ईशा को अपना अच्छा दोस्त बताया है।
'मन्नत' शो की कहानी और प्रीमियर
मन्नत: हर खुशी पाने की का प्रीमियर 6 जनवरी को कलर्स टीवी पर हुआ। इस शो में आयशा सिंह, मोना वासु और अदनान खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह कहानी एक मां और बेटी के रिश्ते पर बेस्ड है जो अपने ही खून के रिश्ते से अनजान रहते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.