TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Salman Khan के सामने भिड़े शिल्पा-रजत, राशा थडानी के ‘उई अम्मा’ डांस ने जीता सबका दिल

Bigg Boss 18 के वीकेंड के वार पर सलमान खान ने घरवालों की क्लास लगाई है। वहीं राशा थड़ानी ने अपने ठुमकों से सबका दिल जीत लिया। साथ ही घर में रजत और शिल्पा के बीच काफी बहस देखने को मिली है।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18 के ग्रैंड फिनाले से पहले दो कंटेस्टेंट श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे का शॉकिंग एलिमिनेशन हो गया है। वहीं वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आए हैं। एक्टर के साथ राशा थडानी ने स्टेज शेयर किया और अपने गाने 'उई अम्मा' पर डांस करके सबका दिल जीत लिया। इसके सात ही इंडियन क्रिकेटरों ने भी घर में एंट्री लेकर क्रिकेट खेला और रजत-शिल्पा के बीच हुई बहस ने घर का माहौल गर्म कर दिया। आइए जानते हैं कि वीकेंड के वार पर और क्या हुआ खास।

राशा थडानी के डांस ने जीता घरवालों का दिल

राशा थडानी अपनी डेब्यू फिल्म 'आजाद' को प्रमोट करने शो में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अपने गाने 'उई अम्मा' पर डांस किया। उनकी परफॉर्मेंस ने सलमान खान और सभी घरवालों का दिल जीत लिया। मां रवीना टंडन भी शो में राशा और अमन देवगन के साथ पहुंची थीं। उन्होंने कहा, "जो राशा ने किया, मैं वो कभी नहीं कर सकती।" सलमान खान ने भी राशा की तारीफ की।

इंडियन क्रिकेटरों की एंट्री ने बदला घर का माहौल

बिग बॉस 18 में इंडियन क्रिकेटरों श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक ने भी घर में एंट्री ली। उन्होंने सलमान खान के साथ डांस किया और घरवालों के साथ क्रिकेट भी खेला। श्रेयस की टीम में विवियन और रजत दलाल थे, जबकि युजवेंद्र की टीम में शशांक और करणवीर मेहरा शामिल थे। क्रिकेट मैच के दौरान घर में मजेदार माहौल के साथ घरवालों ने जमकर मस्ती की। सभी ने घर में चौके-छक्कों के जमकर मजे लिए।

रजत और शिल्पा के बीच हुई बहस

वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान घरवालों के एक टास्क देते हैं। इस टास्क को दौरान ही रजत और शिल्पा के बीच जमकर बहस हो जाती है। रजत, चुम और शिल्पा को फालतू बोल देते हैं, जिस पर चुम जवाब देते हुए कहती हैं कि फालतू तो तुम खुद हो। फिर रजत को शिल्पा तमीज से बात करने की सलाह देती हैं। इस दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो जाती है। यह भी पढे़ं: ब्रेन स्ट्रोक के बाद अब कैसी है Tiku Talsania की हालत? रश्मि देसाई ने शेयर की एक्टर की Health Update

टॉप 3 फाइनलिस्ट पर अटकी नजरें

घर में आए क्रिकेटर्स ने जो क्रिकेट टास्क कराया उससे यह साफ हो गया कि रजत, शिल्पा और करणवीर मेहरा टॉप 3 में हो सकते हैं। हालांकि, यह फिनाले तक ही पता चलेगा कि शो का असली विनर कौन है। बात दें कि घर में श्रुतिका और चाहत के बाद सात लोग बचे हैं। देखना होगा कि टॉप 5 में कौन-कौन से कंटेस्टेंट अपनी जगह बनाते हैं। 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले काफी मजेदार होने वाला है। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी। यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18: चाहत पांडे के साथ रिलेशन पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड मानस शाह ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.