Bigg Boss 18 के कौन हैं 5 कमजोर कंटेस्टेंट, जिनका होना न होना एक
Bigg Boss 18 Weak Contestant
Bigg Boss 18 Week Contestant: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले को कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। वहीं घर में कंटेस्टेंट अपने आपको प्रूफ करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में हाल ही में घर में टाइम गॉड का टास्क हुआ जिसमें श्रुतिका जीतकर घर की नई टाइम गॉड बन गई। अब श्रुतिका ने टाइम गॉड बनते ही उनको मौका मिला कि वो घर राशन लेकर पूरे घर को नॉमिनेट करना चाहेंगी या फिर ऐसा ना करके घर का राशन त्याग देंगी। इसमें उन्होंने पूरा का पूरा खेल ही पलटकर रख दिया है। उन्होंने पूरे घर को ही बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया है। इस पर बिग बॉस से उन्हें काफी डांट भी पड़ी। लेकिन घर में कई वीक कंटेस्टेंट हैं जो स्टॉन्ग कंटेस्टेंट के समीकरण के पीछे बचे हुए हैं। आइए जानते हैं कि बिग बॉस के 5 वीक कंटेस्टेंट कौन-कौन हैं?
सारा अरफीन खान
सारा अरफीन खान के गेम में पहले से ही दम देखने को नहीं मिला है। लेकिन जब भी उनको नॉमिनेट किया जाता है वो एकदम से हाइपर हो जाती हैं और घर के सभी मुद्दे पर अपनी टांग अड़ाने लगती हैं। बीच में सारा ने बिग बॉस के घर के कई नियम भी तोड़े थे और कई कंटेस्टेंट को भला-बुरा कहा था। रजत दलाल ने अपने समीकरणों से कई बार सारा अरफीन खान को बेघर होने से बचाया है और हर बार उनका साइड लेते हुए नजर आते हैं।
ईशा सिंह
ईशा सिंह का गेम पहले से काफी कमजोर पड़ता हुआ नजर आ रहा है। जब से वह टाइमगॉड बनी हैं उसके बाद से उनका गेम ठप पड़ता हुआ नजर आ रहा है। ईशा का गेम अविनाश और विवियन के इर्द-गिर्द ही नजर आ रहा है। विवियन को फोटो टास्क में सेव ना करने की चाल रिवील हो गई। विवियन ने उनके एक्शन पर सवाल उठाया और उनको एक्सपोज करके रख दिया था।
कशिश कपूर
कशिश कपूर ने जब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर घर में एंट्री ली थी तब वो काफी तेज और तर्रार नजर आईं थी। लेकिन दिन पर दिन उनके समीकरण बदल रहे हैं। बीते वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान ने भी उनको सचेत किया था कि वो लॉस्ट होती जा रही हैं।
यह भी पढे़े़ें: जिम करते-करते मुस्लिम ट्रेनर को दिल दे बैठी थी देवोलीना, ऐसी है यूनिक लव स्टोरी
चाहत पांडे
चाहत पांडे भी पहले दिन से अकेली ही खेल रही हैं। लेकिन अब उनका अकेलापन उनके गेम को वीक करता जा रहा है। बीच में उनकी दोस्ती रजत दलाल से जरूर हुई थी लेकिन उनके साथ की बॉन्डिंग ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई। चाहत ने जिससे भी दोस्ती की है चाहें वो शिल्पा शिरोडकर हो या यामिनी मल्होत्रा या रजत दलाल उनकी किसी से भी जमी नहीं है। इन दिनों वो घर में बिलकुल गुम सी नजर आने लगी हैं।
यामिनी मल्होत्रा
यामिनी मल्होत्रा की एंट्री काफी वाइल्ड तरीके से हुई थी जिसे देख लग रहा था कि वो घर में कुछ बड़ा करने वाली हैं। लेकिन उनका गेम फुस्स होता दिख रहा है। सारा को बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल से कई लोग तुलना कर रहे हैं। इसपर उन्होंने अपत्ती भी जताई है। साथ ही पहले दिन से उनका रिश्ता चाहत पांडे संग बना था लेकिन उनसे अपने रिश्ते को तोड़ कर आगे बढ़ी। रजत दलाल से भी बिल्डिंग बनाने की कोशिश की जो कि ना कामयाब रही।
यह भी पढे़े़ें: Anupamaa Spoiler: राही और माही के प्यार में फंसी अनुपमा, क्या वापस लौटेगा प्रेम?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.