Bigg Boss 18 की चमचमाती ट्रॉफी की पहली झलक, BB18 के फिनाले का टाइम भी रिवील
Bigg Boss 18 Trophy First Look file photo
Bigg Boss 18 Trophy First Look: टीवी का सबसे चर्चित और कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 के विनर का नाम जल्द ही ऐलान होने वाला है। शो अपने ग्रैंड फिनाले से बस 6 दिन दूर है, 19 जनवरी को इस सीजन का विनर मिलने वाला है। इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी किसके नाम होगी, इसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच शो के मेकर्स ने आने वाले ग्रैंड फिनाले की डेट और टाइम के साथ उस ट्रॉफ की भी पहली झलक रिवील कर दी है, जिसका सबको इंतजार था।
सामने आई Bigg Boss 18 की ट्रॉफी
बिग बॉस 18 के मेकर्स ने बिग बॉस 18 के विनर की ट्रॉफी की पहली झलक भी दिखाई है, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं। बिग बॉस 17 के मुकाबले इस बार की ट्रॉफी काफी शानदार है और उसकी पहली झलक अब सामने आ गई है। BB 18 की ट्रॉफी इस बार चमकती हुई है, जबकि 17वें सीजन में मेकर्स ने डार्क लुक ट्रॉफी रखी थी।
कितने बजे शुरू होगा ग्रैंड फिनाले
कलर्स पर बिग बॉस 18 का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें ग्रैंड फिनाले की डेट और टाइम रिवील किया गया है। 19 जनवरी को बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले रात 9:30 बजे शुरू होगा। सलमान खान 19 जनवरी को किस कंटेस्टेंट का हाथ उठाते हैं, इसे लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है।
विनर को मिलेगी इतनी प्राइज मनी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 18 के विनर को पूरे 50 लाख रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए जाएंगे। इसके अलावा एक चमचमाती ट्रॉफी तो विनर को मिलने ही वाली है, जिसकी पहली झलक भी सामने आ गई है। बिग बॉस 18 के टॉप 7 तो मिल गए हैं, लेकिन अब देखना है कि फिनाले से पहले किन 2 कंटेस्टेंट का सफर खत्म होता है और कौन टॉप 5 के दावेदार बनते हैं।
यह भी पढ़ें: रातोंरात बना स्टार,ऐश्वर्या-शाहरुख संग किया काम, वक्त की मार से हुआ कंगाल, पहचाना कौन?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.