Bigg Boss 18 की चौंकाने वाली रैंकिंग आई सामने, जानें टॉप 2 और बॉटम 2 में कौन?
Bigg Boss 18 Ranking list
Bigg Boss 18 Ranking list: बिग बॉस 18 के फिनाले की डेट पास आती जा रही है। इसी बीच मेकर्स शो में धमाका मचा रहे हैं। पहले ही तीन लोगों को बेघर करने के बाद घर में सभी कंटेस्टेंट के बीच डर का माहौल छाया हुआ है। इस हफ्ते भी 6 लोगों को नॉमिनेट किया गया है। एक तरफ जहां घर की टाइमगॉड श्रुतिका ने नॉमिनेशन की प्रक्रिया में पूरी बाजी पलट दी है। वहीं दूसरी ओर घर में कंटेस्टेंट की रैंकिंग सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि कौन है टॉप 2 और कौन बॉटम 2 में शामिल हुआ है।
बिग बॉस 18 के टॉप 2 कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 की अपडेट देने वाले पेज BiggBoss24x7 के मुताबिक घर के कंटेस्टेंट की 11वें हफ्ते की रैंकिंग लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में जिन कंटेस्टेंट का टॉप 2 में नाम है वो हैं करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना। इन लोगों के गेम को बिग बॉस के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि विवियन को बिग बॉस ने प्रीमियर में ही फाइनलिस्ट बता दिया था। इसके साथ ही वह घर के लाडले भी हैं। वहीं वीकेंड के वार के दौरान होस्ट फराह खान ने करणवीर मेहरा की तारीफ करते हुए घरवालों के सामने बिग बॉस को 'करणवीर मेहरा शो' बताया था।
घर के बॉटम 2 कंटेस्टेंट कौन?
बिग बॉस कंटेस्टेंट की रैंकिंग के मुताबिक बॉटम 2 की बात करें तो चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं। घर की सीनियर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर और ड्रामा क्वीन सारा अरफीन खान का नाम लिस्ट में सबसे नीचे आता है। बिग बॉस के फैंस के मुताबिक दोनों लोगों का गेम ज्यादा इंटरेस्टिंग और रिप्रेजेंटेटिव नहीं है।
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: संडे को Mufasa ने मारी दहाड़, जानें कैसा रहा Vanvaas का हाल?
इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट
बिग बॉस से जुड़ी अपडेट देने वाले सोशल मीडिया पेज (BiggBoss_Tak) ने इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट शेयर की है। X अकाउंट पर शेयर की गई लिस्ट के मुताबिक इस बार नॉमिनेशन में अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, कशिश कपूर, सारा अरफीन खान, और चाहत पांडे बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। इस बार नॉमिनेशन में घर की टाइमगॉड श्रुतिका को इम्युनिटी गिफ्ट बांटने का मौका मिला था। इस पर उन्होंने गेम की बाजी पलट कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में ये 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट, कौन हो सकता है बेघर?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.