Bigg Boss 18 से लेकर पवित्रा पुनिया तक, TV की 5 बड़ी खबरें
Top 5 TV News
Top 5 TV News: टीवी इंडस्ट्री में रोज कुछ न कुछ होता रहता है। फैंस भी जानने के लिए बेताब रहते हैं कि किस सीरियल में क्या हुआ और कौन से नई स्टारकास्ट ऐड हुई। आज-कल तो सलमान खान के शो बिग बॉस 18 ने अपनी जगह पक्की कर रखी है। इसी तरह से आइए जानते हैं टीवी इंडस्ट्री की टॉप 5 न्यूज के बारे में।
1.
टीवी के पॉपुलर शो 'नागिन' के 7वें सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीवी शो की कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस के नाम जुड़ने की चर्चा हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता कपूर फिलहाल इस सीरियल की स्क्रिप्ट और कास्ट पर काम कर रही हैं।
2.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हाल ही में सीरियल 'दीवानियत' के सेट पर अपनी बहन से मिलने पहुंचे थे। शूटिंग के दौरान अचानक से आमिर खान के पहुंचे आमिर खान ने अपनी बहन और शो की पूरी टीम से मुलाकात की। इस मौके पर एक्टर ने पूरी टीम के साथ फोटो भी खिंचवाई।
3.
पवित्रा पुनिया और एजाज खान पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं। कपल की लव स्टोरी 'बिग बॉस सीजन 14' में शुरू हुई थी। साल 2023 में दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आई थीं। अब एजाज खान ने मीडिया से अपने ऊपर लगे धर्म परिवर्तन के आरोपों पर कोई कॉमेंट नहीं किया था। हालांकि, उनके प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए बताया था, "एजाज एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जहां हर धर्म के लोग हैं। वे हर त्योहार को एन्जॉय करते हैं।"
यह भी पढे़ं: क्या सच में Abhishek Malhan के साथ हुई मारपीट? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
4.
'बिग बॉस 18' फिनाले की ओर बढ़ रहा है इसके फिनाले की तारीख का ऐलान हो चुका है। टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में विवियन डीसेना का नाम शुरुआत से ही चर्चा में था। हालांकि, शो के आगे बढ़ने के साथ ही उनका गेम कमजोर होता गया। अब खबरें हैं कि विवियन को 'Laughter Chef सीजन 2' के लिए अप्रोच किया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद इस बार 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी उनके हाथ नहीं लगेगी।
5.
'बड़े अच्छे लगते हैं' का पहला सीजन एक बार फिर से टीवी पर शुरू हो चुका है। यह शो दर्शकों का दिल जीत रहा है। आने वाले एपिसोड में प्रिय चिकन के बारे में बात करती नजर आएंगी, जबकि राम वेजिटेरियन खाना खाने से मना कर देंगे। फैंस अब प्रिय और राम की लव स्टोरी के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18 के कौन हैं 5 कमजोर कंटेस्टेंट, जिनका होना न होना एक
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.