TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

विवियन डीसेना की Success Party में न बुलाए जाने पर चुम दरांग ने तोड़ी चुप्पी, बोली-बुलाया नहीं…

Bigg Boss 18 Success Party: बिग बॉस 18 सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 खत्म हो गया है। इस सीजन क ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने अपने नाम कर ली है। शो के रनप-अप रहे विवियन डीसेना ने बीते दिन शानदार सक्सेस पार्टी को रखा। इसमें बिग बॉस 18 के साथ कई एक्स कंटेस्टेंट […]

Bigg Boss 18 Success Party
Bigg Boss 18 Success Party: बिग बॉस 18 सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 खत्म हो गया है। इस सीजन क ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने अपने नाम कर ली है। शो के रनप-अप रहे विवियन डीसेना ने बीते दिन शानदार सक्सेस पार्टी को रखा। इसमें बिग बॉस 18 के साथ कई एक्स कंटेस्टेंट और टीवी स्टार्स शामिल हुए। लेकिन करणवीर मेहरा का ग्रुप कहीं भी नहीं नजर आया। इस पर अब चुम दरांग का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बताती हुई नजर आ रही हैं कि उनको पार्टी में बुलाया ही नहीं गया है।

विवियन की पार्टी में चुम दरंग की गैरमौजूदगी ने खींचा ध्यान

बिग बॉस 18 की टॉप 5 रहीं चुम दरंग से पैपराजी ने जब पूछा कि वह विवियन की पार्टी में क्यों नजर नहीं आईं। इसका जवाब देते हुई उन्होंने कहा कि उन्हें विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी में इनवाइट ही किया गया था। उन्होंने कहा, "मुझे बुलाया ही नहीं गया था। बुलाया नहीं तो कैसे जाती? दूसरी टीम है ना, कोई बात नहीं। उसका मर्जी है।" उनका ये जवाब सुनकर सोशल मीडिया पर बिग बॉस के फैंस का कहना है कि विवियन विनर न बन पाने के खुन्नस करणवीर मेहरा के ग्रुप से निकाल रहे हैं।

12 साल से दोस्त हैं विवियन और करणवीर

बिग बॉस 18 में करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच अक्सर मनमुटाव देखने को मिला। शो में एंट्री करने पर दोनों ने ऐसा दावा किया था कि वे 10-12 साल से दोस्त हैं। विवियन की तरफ से भाईचारे में मनमुटाव देखा गया खासतौर पर प्री-फिनाले एपिसोड के रोस्टिंग राउंड में, जब करण ने विवियन के बच्चे पर मजाक किया और विवियन नाराज हो गए। वहीं, चुम और शिल्पा पूरे शो के दौरान करण का साथ देते हुए नजर आए। अब चुम ने तो मीडिया के साफ कर दिया है कि उन्हें पार्टी के लिए इनवाइट नहीं किया गया था, लेकिन करण और शिल्पा पार्टी में क्यों नहीं पहुंचे, यह उनसे बात करने के बाद ही पता चल पाएगा।

विवियन की पार्टी में पहुंचे कई सितारे

विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी में बिग बॉस के कई एक्स कंटेस्टेंट नजर आए। इनमें टीवी इंडस्ट्री के कई फेमस चेहरे शामिल हुए। पार्टी में ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा, चाहत पांडे, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन जैसे लोग मौजूद थे। इस पार्टी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

मुनव्वर फारूकी ने करण और विवियन पर की बात

बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी भी विवियन की पार्टी में मौजूद रहे। उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए कहा, "विवियन ने मुझे बताया कि उन्होंने शो में ऐसा कुछ खास नहीं किया, जो उन्होंने खुद से न करने का वादा किया था। मुझे लगता है कि यह अपने आप में एक बड़ी बात है।" जब पपराजी ने मुनव्वर से पूछा कि करणवीर की जीत पर उनका क्या कहना है? तब मुनव्वर ने कहा, ‘करणवीर को बधाई, आपको जो चाहिए वो दे दूं क्या? हा हा हा, नहीं! लगता है कभी-कभी। हमें लग रहा था कि विवियन और रजत वोटिंग में टक्कर में आएंगे। बीच में ये तीसरा आ गया।’ यह भी पढे़ं:  Kapil Sharma के बाद राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को पाकिस्तान से मिले Death Threats

बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट

इस सीजन के टॉप 6 फाइनलिस्ट में विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, ईशा सिंह, रजत दलाल, चुम दरंग और अविनाश मिश्रा शामिल थे। शो के विनर करणवीर मेहरा बने उनके साथ रनर-अप विवियन डीसेना थे। बता दें के शो में चाहत पांडे, ऐलिस कौशिक, मुस्कान बामने, शहजादा धामी, शिल्पा शिरोडकर, गुणरत्न सदावर्ते, अरफीन खान, सारा अरफीन खान, तजिंदर सिंह बग्गा और हेमा शर्मा जैसे कंटेस्टेंट शामिल थे। बिग बॉस 18 के खत्म होने के बाद भी इस शो के कंटेस्टेंट्स की चर्चा बनी हुई है, और अब फैंस को अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार है। यह भी पढे़ं: Saif को चाकू मारने के बाद कहां गया था आरोपी, CCTV फुटेज और जांच से पुलिस को मिला नया सुराग

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.