Bigg Boss 18 से एक कंटेस्टेंट हुआ बेघर! डॉन्ट वरी, Karanveer और Eisha नहीं वो
Bigg Boss 18 Elimination
Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 से शॉकिंग खबर आ रही है कि सारा अरफीन खान बेघर हो गई हैं। ये न्यूज सिर्फ बिग बॉस की अपडेट देने वाले पेज Livefeed Updates के मुताबिक है। इस एविक्शन की असली वजह अभी सामने नहीं आ पाई है। हालांकि बिते दिनों सारा को बिग बॉस में लड़ाई और झगड़े करते हुए देखा गया है। इसके साथ ही सारा नॉमिनेटेड भी थीं और वोटिंग ट्रेंड में उनका नाम बॉटम के कंटेस्टेंट में ही शामिल था।
सारा अरफीन हुई एलिमिनेट
बिग बॉस 18 से शॉकिंग न्यूज आ रही है जो फैंस को हैरान कर सकती है। बिग बॉस की अपडेट देने वाले पेज Livefeed Updates के मुताबिक सारा अरफीन खान बघर हो गई हैं। हालांकि अभी पुष्टी नहीं हो पाई है कि ये एविक्शन नॉमिनेशन के वोटिंग ट्रेंड को मुताबिक हुआ है। या फिर करणवीर मेहरा संग हुई लड़ाई-झगड़े के चलते उनको बेघर होना पड़ा है। हालांकि अगर वोटिंग ट्रेंड में देखा जाए तो सारा का नाम बॉटम के कंटेस्टेंट में ही था। जिससे अनुसार उनका एलिमिनेट होना पॉसिबल है।
टास्क के बीच सारा आरफिन और करणवीर की हुई लड़ाई
बिग बॉस 18 के कल के एपिसोड में टाइम गॉड टास्क के दौरान घर का माहौल काफी बिगड़ गया था। इस टास्क में जैसे ही सारा आरफिन गेम से बाहर हुईं, उन्होंने अविनाश और चुम को टास्क से बाहर करने के लिए उन्हें गिराने की कोशिश भी की। इसके बाद करणवीर और सारा के बीच हाथापाई भी हुई। कुछ समय बाद, विवियन डीसेना करणवीर से सवाल करते हुए नजर आए, कि उन्होंने जो किया, वह क्या था। इस पर करणवीर मेहरा ने जवाब दिया कि यह उनकी और मेकर्स के बीच की बात है, और अगर चाहें तो उन्हें इसके लिए निकाल भी सकते हैं।
यह भी पढे़ं:Baby John Bo Collection Day 2: बेबी जॉन के कलेक्शन में दूसरे दिन भारी गिरावट
पाप का घड़ा टास्क में सारा आरफिन ने खड़ा किया बवाल
बिग बॉस 18 के घर में 'पाप का घड़ा' वाला भी टास्क हुआ था। इस टास्क में घरवालों को किसी कंटेस्टेंट का नाम लेकर उसे 'गेटऑउट' टैग पहनने के लिए कहा गया। घरवालों ने सारा आरफिन का नाम लिया, जिस पर सारा बेहद गुस्से में आ गईं और रोने लगीं। इसके बाद सारा ने घरवालों पर माइक और समान फेंककर ड्रामा करना शुरू कर दिया। करणवीर ने एक बार फिर से सारा को रोकने की कोशिश की, लेकिन सारा ने सुनने से मना कर दिया। इसी बीच सारा बेघर हो गई हैं। अब आशंका जताई जा रही है कि सारा को किस बेसिस पर एलिमिनेट कर दिया गया है।
यह भी पढे़ं: Salman Khan का Birthday आधी रात अर्पिता के घर सेलिब्रेट, जानें कौन-कौन पहुंचा?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.