Sunday, 3 November, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में मुस्कान के बाद एक और कंटेस्टेंट बेघर! नाम सुनते ही विश्वास नहीं होगा

Bigg Boss 18 DOUBLE EVICTION: 'बिग बॉस 18' में डबल एलिमिनेशन हो गया है। मुस्कान बामने के बाद एक और पॉपुलर कंटेस्टेंट भी एविक्ट हो गया है। मुस्कान के बेघर होने के बाद जो कंटेस्टेंट घर से आउट हुआ है, उसका नाम सुनकर आपको यकीन नहीं होगा।

bigg boss 18
bigg boss 18

Bigg Boss 18 DOUBLE EVICTION: ‘बिग बॉस 18’से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, इस हफ्ते शो में डबल एलिमिनेशन हुआ है, जिसमें मिड वीक में ही मुस्कान बामने घर से बाहर हो चुकी हैं। वहीं, अब मुस्कान के बाद एक और घरवाले की बिग बॉस हाउस से वापसी हो गई है। मुस्कान के बाद जिस कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, उसका नाम जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

मुस्कान के बाद कौन हुआ बेघर! (Bigg Boss 18 EVICTION)

‘बिग बॉस 18’ से जुड़ी हर अपडेट देने वाले ‘बिग बॉस तक’ ने एक्स अकाउंट पर शॉकिंग न्यूज शेयर की है। बता दें कि मुस्कान के बाद बिग बॉस 18 से नायरा बनर्जी को भी डबल एलिमिनेशन में आउट कर दिया गया है। नायरा पहले से ही बेघर होने के लिए नॉमिनेट थीं, लेकिन इस बारे में कोई नहीं जानता था। इस हफ्ते शो में डबल एलिमिनेशन होने वाला है।

 

यह भी पढ़ें: पद्मभूषण भोजपुरी सिंगर की हालत नाजुक, हाल ही में पति का हुआ था निधन

400 जोड़ी कपड़ें लेकर आई थीं नायरा

बता दें कि नायरा बनर्जी टीवी का मोस्ट पॉपुलर फेस हैं और वो कई हिट सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं। बिग बॉस 18 के घर में भी वो 400 जोड़ी कपड़े लेकर आई थीं, क्योंकि उनको उम्मीद थी कि वो फिनाले तक जाएंगी। मगर घर के अंदर नायरा कुछ खास गेम नहीं दिखा पाईं और जिसके चलते अब उनका विनर बनने का सपना टूट गया है।

बिग बॉस ला सकते हैं ट्विस्ट!

बिग बॉस 18 की टीआरपी गिर रही है और उसे देखते हुए लगा रहा है कि टेलीविजन एक्ट्रेस नायरा बनर्जी का एविक्शन मेकर्स जानबूझकर किया है। नायरा के बेघर होने की खबर सामने आने के बाद से ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि शायद मेकर्स उन्हें एक रिएलिटी चेक देने की कोशिश कर रहे हैं और हो सकता है कि वो उन्हें किसी सीक्रेट रूम में भी रखें। हालांकि अभी इसे लेकर कोई प्रोमो सामने नहीं आया है, अब देखना होगा कि क्या सच में नायरा की बिग बॉस 18 की जर्नी यही खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Salman Khan को राकेश टिकैत ने दी नसीहत, बोले- बदमाश का क्या भरोसा, कब टपका दे…

 

First published on: Oct 26, 2024 12:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.