Bigg Boss 18: ‘वीकेंड के वार’ में नजर आएंगे ये स्पेशल गेस्ट, एक तो रही हैं बिग बॉस की टॉप 5 फाइनलिस्ट
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' का दुसरा वीकेंड का वार शुरू हो चुका है। वीकेंड के वार का प्रोमो भी सामने आ गया है। पहले खबर थी कि इस बार का वीकेंड का वार सलमान की जगह फराह खान होस्ट करती हुई नजर आएंगी। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। सलमान खान ही वीकेंड का वार होस्ट करेंगे। इस बात की जानकारी प्रोमो से और बिग बॉस के तमाम सोशल मीडिया पोस्ट से मिल गई है। लेकिन क्या आपको पता है कि 'बिग बॉस 18' के दुसरे वीकेंड के वार में कुछ गेस्ट भी नजर आएंगे। इन गेस्ट में से दो ऐसे लोग हैं जो बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएं हैं। इस दोनों कंटेस्टेंट की काफी चर्चाएं भी रही हैं।
'बिग बॉस 18' के गेस्ट
'बिग बॉस 18' के दूसरे वीकेंड के वार में बतौर गेस्ट टीवी शो 'लाफ्टर शेफ' की टीम के कुछ मेंबर नजर आएंगे। इनमें कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, अंकिता लोखंडे, और विक्की जैन घर में नजर आएंगे। तीनों गेस्ट घरवालों के साथ कुछ गेम खेलेंगे और हंसी-ठिठोली करते हुए नजर आएंगे। इन गेस्ट के घर में आने की जानकारी बिग बॉस के ट्विटर पेज बिग बॉस तक के एक ट्वीट से मिली है।
'बिग बॉस 17' में नजर आए थे कपल
'बिग बॉस 18' में आने वाले गेस्ट में से अंकिता लोखंडे और विक्की जैन पति-पत्नी हैं। कपल साथ में 'बिग बॉस 17' में नजर आए थे। बिग बॉस में जाने के बाद दोनों के खूब चर्चे हुए थे। क्योंकि दोनों लोग अपनी फील्ड में माहीर हैं और दोनों की बिग बॉस के घर में खूब लड़ाई देखने को मिली थी।अंकिता और विक्की की बिग बॉस में लड़ाई के दौरान बात तलाक तक पहुंच गई थी। हालांकि बिग बॉस के घर से वापिस आने के बाद कपल के बीच सब नॉर्म हो गया था।
यह भी पढे़ं: Lawrence Bishnoi: सीमा-सचिन के बाद लॉरेंस बिश्नोई पर बनेगी वेब सीरीज, जानें कौन होगा असली हीरो?
टॉप कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल थे अंकिता और विक्की
'बिग बॉस 17' में कपल ने बढ़िया गेम खेला था। विक्की जैन और अंकिता लोखण्डे लास्त तक अपने गेम में आगे गए थे। विक्की जैन टॉप 7 में आकर घर से बाहर हो गए थे। वहीं अंकिता लोखण्डे टॉप 5 तक पहुंची थीं। टीवी की फेमस एक्ट्रेस होने के कारण और इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाने के बाद बिग बॉस के फैंस इनको ही विनर मान रहे थे लेकिन लास्ट में बिग बॉस ने गेम पलट दिया था। 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारूकी थे और रनर अप अभिषेक कुमार बने थे।
यह भी पढे़ं: सलमान खान की नई Bullet Proof Car इन मायनों में है खास, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.