Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

Sara Khan के बेड पर बग्गा के बाल कैसे? पति के जाने के बाद अविनाश ने खड़े किए सवाल

Bigg Boss 18:  'बिग बॉस 18' में बग्गा के बेड पर सारा अरफीन के बाल मिलें हैं। इस बात का मजाक अविनाश सभी घरवालों के साथ बना रहा है।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ के गेम में तगड़े ट्विस्ट चल रहे हैं। घर में लोगों की दोस्तीयां और प्यार परवान चढ़ते हुए नजर आ रहा है। बिग बॉस में अब राशन को अलावा लोगों के पास और भी मुद्दे हो रहे हैं जिन पर वो लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। घर में बिग बॉस टास्क पर टास्क घरवालों से करते रहते हैं। टास्क के बाद जीतने वाली टीम को गिफ्ट, हैंपर या कोई पावर दे दी जाती है ताकि कंटेस्टेंट का मोटिवेशन बना रहे। वैसे बिग बॉस के घर में लोगों के बीच दुश्मनी को दोस्ती में पलटते हुए देर नहीं लगता है। इसी तरह से सारा अरफीन और अविनाश के बीच देखा गया है। दरअसल, घर में सारा के बेड पर अविनाश को बालों का गुच्छा मिला है। इस चीज से अविनाश सारा को चिढ़ाते हैं और मजे लेते हुए नजर आते हैं।

बग्गा के बेड पर मिले सारा के बाल?

‘बिग बॉस 18’ के घर में लिविंग एरिया में ज्यादातर लोग बैठे होते हैं। घर के कंटेस्टेंट सारा अरफीन और बग्गा जी भी आमने-सामने बैठे हुए नजर आते हैं। इस दौरान अचानक से अविनाश आते हैं और सारा के साथ मस्ती करते हुए पूछते हैं कि बग्गा जी के बेड पर सारा तुम्हारे बाल कैसे मिले? इसपर सारा बोलती हैं कि उनके बाल नहीं हैं वो बग्गा के बाल हैं। फिर अविनाश, सारा से बोलते हैं कि मेरे अंदर अरफीन जी आ रहे हैं। ऐसा बोलते हुए अविनाश, सारा के इविक्ट हुए पति अरफीन की एक्टिंग करने लगते हैं।

अविनाश मिश्रा ने अरफीन खान की करी एक्टिंग

अविनाश मिश्रा, अरफीन खान की आवाज की एक्टिंग करते हुए बोलते हैं, ” सारा, सारा मैं तुमसे पूछ रहा हूं कि ये बग्गा के बाल कैसे यहां कैसे? आर यू वेटिंग फॉर मी टू गो आउट एंड…।” अविनाश मिश्रा की एक्टिंग देखते हुए ईशा, एलिस के साथ घर के सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं। अविनाश मिश्रा को अपने पति की एक्टिंग करते देख सारा शॉक्ड रह जाती हैं। सारा, अविनाश से हंसते हुए चुप रहने के लिए बोलती हैं। सारा को देखते हुए बग्गा भी हंसने लगते हैं।

यह भी पढ़ें:  गायब कहां हैं Salman Khan? ‘बिग बॉस 18’ के नए होस्ट बनेंगे रवि किशन?

स्वीमिंग पूल में सारा के पैर पकड़ते हुए नजर आए थे बग्गा

बिग बॉस के घर से सारा के पति अरफीन खान के एविक्शन के बाद से बग्गा को एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट करते हुए देखा गया है। बीते एपिसोड में भी स्वीमिंग पूल में जब घर के लोग नहा रहे थे। उस दौरान भी बग्गा को पूल के अंदर ही सारा के पैर पकड़ते हुए देखा गया था। सारा के पैर पकड़ने के बाद घर के लोग देखकर मजे ले रहे थे। अविनाश के साथ उनके ग्रुप के लोग भी सारा और बग्गा को चिढ़ाते हुए नजर आए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vision Bollywood (@visionbollywood)

यह भी पढ़ें: Box Office Collection Day 14: ‘भूल भुलैया 3’ ने ‘सिंघम अगेन’को एक बार फिर किया निराश, हवा की तरह कमाई में निकली आगे

 

First published on: Nov 15, 2024 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.