Salman Khan के फैंस को झटका! Bigg Boss 18 में बर्थडे सेलिब्रेशन प्लान भी हुआ रिवील
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18: बॉलीवुड सुपरस्टार और बिग बॉस 18 के होस्ट सलमान खान 27 दिसंबर को अपनी जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है। इस दौरान सलमान के फैंस के लिए एक बुरी खबर भी आ रही है कि शायद उनके होस्टिंग करियर का ये लास्ट सीजन है। इसलिए उनके बर्थडे के साथ अब तक की जर्नी को सेलिब्रेट किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ अच्छी खबर ये है कि घरवालें सलमान के बर्थडे पर खास परफॉर्मेंस देंगे।
सलमान खान के फैंस के लिए बुरी खबर
बिग बॉस की अपडेट देने वाले फैन पेज GlamWorldTalks के मुताबिक बिग बॉस 18 सलमान खान के होस्टिंग करियर का आखिरी सीजन हो सकता है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में लिखा है, "बिग बॉस 18 का आने वाला वीकेंड का वार बेहद खास होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 18, सलमान खान का बिग बॉस के होस्ट के तौर पर आखिरी सीजन है। ऐसे में उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए स्पेशल सेलिब्रेशन की प्लानिंग की गई है। शो में सलमान की जर्नी के एक स्पेशल वीडियो भी दिखाया जाएगा। फैंस के लिए यह वीकेंड का वार कई खास पलों से भरा होगा, जहां सलमान खान के जन्मदिन के साथ-साथ शो में उनकी जर्नी को भी सेलिब्रेट किया जाएगा।"
सुरक्षा के चलते नहीं शामिल होगी फैमिली
बिग बॉस की जुड़ी अपडेट देने वाले पेज BiggBoss_Tak ने वीकेंड के वार के दौरान का पोस्ट शेयर किया है। इसमें लिखा है कि #WeekendKaVaar Updates- Salman Khan Special, जिसमें बताया गया है कि सुरक्षा कारणों के लिहाज से सलमान की फैमिली को बुलाने का प्लान कैंसिल कर दिया गया है। इसके आगे पोस्ट में लिखा है कि मीका सिंह आए और सलमान के पॉपुलर गाने पर परफॉर्म करेंगे।
यह भी पढे़ं: Salman की ‘सिकंदर’ के टीजर की रिलीज पोस्टपोन, Manmohan Singh के निधन के चलते फैसला
घर में क्या होगा खास?
वीकेंड के वार के पोस्ट में ही जानकारी दी गई है कि कृष्णा अभिषेक, जग्गू दादा का एक्ट करेंगे। राहुल वैद्य और रूबीना दिलैक, सलमान भाई के बारे में बात करेंगे और फिर टास्क के लिए घर में एंट्री करनी है। कंटेस्टेंट भी सलमान को स्पेशल ट्रिब्यूट देंगे। पोस्ट में आगे लिखा गया है कि शिल्पा ने ‘दिल दीवाना’ पर डांस किया। करण और चुम ने ‘तेरे नाम’ के गाने ‘तुमसे मिलना बातें करना’ पर रोमांटिक डांस किया। इसके साथ ही अविनाश और करण ने सलमान खान के फेमस गानों पर उनके हुक स्टेप्स किए। इसके साथ ही गर्ल्स गैंग ने ‘यार ना मिले’ पर डांस किया। सलमान के बर्थडे के जश्न मनाने के इस पोस्ट से फैंस वीकेंड के वार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढे़ं: Salman Khan बॉलीवुड में कब-कब बने ‘प्रेम’? असली जिंदगी में रियल प्रेम को तरसे
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.