TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Bigg Boss 18: हारकर भी जीते करणवीर, दिग्विजय ने खोली शिल्पा के रिश्ते की पोल

Bigg Boss 18 PROMO: बिग बॉस 18 में दिखाया गया है कि घर के लोगों के बीच टाइमगॉड बनने को लेकर भिड़ंत होने वाली है। इस बार घर में वहीं टाइमगॉड बनेगा जो रिश्तों में खरा उतरेगा।

Bigg Boss 18 PROMO
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के गेम में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर में कशिश कपूर और दिग्विजय राठी के बाद तीन नई वाइल्ड कार्ड ने एंट्री ली है। नई वाइल्ड कार्ड से घर में तूफान आ गया है। बिग बॉस के घर में लोगों के बीच काफी हलचल और कंपटीशन की देखने को मिल रहा है। बिग बॉस  के घर में टाइम गॉड बनने के लिए जंग जारी है। बिग बॉस का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। आइये देखते हैं कि इस प्रोमो में क्या दिखाया गया है।

टाइमगॉड के लिए दावेदारों में जंग जारी

बिग बॉस 18 में बिग बॉस कहते हैं कि घर का अगला टाइम गॉड वही बनेगा जो रिश्तों पर खरा उतरेगा। टाइम गॉड बनने की दावेदारी में करणवीर मेहरा , ईशा सिंह , दिग्विजय राठी और तेजिंदर बग्गा और अविनाश मिश्रा खड़े हैं। बिग बॉस अपने चहेते विवियन डिसेना को एक कार्ड उठाने के लिए कहते हैं। इस कार्ड में लिखा होता है, "रिश्तों और घरवालों से भागने वाला- करण" इस कॉमेंट पर बाकी सदस्यों को अपनी राय रखी है।

करण के रिश्तों पर घरवालों ने उठाए सवाल

टाइमगॉड के दावेदार ईशा सिंह से लेकर अविनाश मिश्रा तक हर कोई करण को टारगेट करते हुए कहता है कि उनका घर में किसी के साथ सही रिश्ता नहीं है। वह रिश्ते नहीं निभाते हैं, तभी करण कहते हैं कि शिल्पा शिरोड़कर और चूम दराग मेरे लिए ट्रॉफी भी दे सकते हैं, ऐसे होते हैं रिश्ते। लेकिन, दिग्विजय राठी इस बात से सहमत नहीं होते और कहते हैं कि शिल्पा आपको ट्रॉफी तो दे सकती है लेकिन एलिमिनेट करने के बाद। एक एक कर हर कोई करण के रिश्तों पर सवाल उठाता है और विवियन आकर करण को पूल में डाल देता है। यह भी पढ़ें: AR Rahman और मोहिनी डे का एक साथ तलाक क्यों? एक दिन बाद ही खुल गया राज    

दिग्विजय राठी बने घर के टाइमगॉड

टाइमगॉड के टास्क में दिग्विजय विनर रहते है और उन्हें इस घर का अगला 'टाइमगॉड' जाता है। इसके बाद करण शिल्पा से पूछते हैं कि उनका विवियन के साथ रिश्ता कैसे पैचअप हुआ। करण शिल्पा के सामने बोलने की कोशिश करते हैं कि क्या ये ऐसा है कि महिलाओं की टॉक्सिसिटी की तरफ अट्रैक्ट होना? चुम करण को समझाती हैं कि आपने जो बोल दिया वो ठीक है, अब आप मत सोचो, अब छोड़ दो। इसके बाद अविनाश विवियन से पूछते हैं कि शिल्पा जी कितनी इंपॉर्टेंट हैं? क्या वो अंत तक इंपॉर्टेंट हैं? इसपर विवियन कहते हैं- मेरा जो उनसे रिश्ता है वो बहुत नॉर्मल है। यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 18’ के नए टाइमगॉड बने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट, घर के लाडले विवियन को दी मात

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.