Monday, 4 November, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के प्रीमियर पर ही आमने-सामने हुए 2 कंटेस्टेंट, स्टेज पर हुई तू तू मैं मैं!

Bigg Boss 18 premiere: बिग बॉस 18 के प्रीमियर में अब बस चंद ही घंटों का समय रह गया है। इस बीच शो के प्रीमियर के प्रोमो सामने आने लगे हैं, जिसमें दो कंटेस्टेंट एक बात को लेकर एक-दूसरे के आमने-सामने हो गए है।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 premiere : बिग बॉस 18 के प्रीमियर में अब बस चंद ही घंटों का समय रह गया है। इस बीच शो के प्रीमियर के प्रोमो सामने आने लगे हैं, जिसमें सलमान खान कंटेस्टेंट से बात करते दिखाई दे रहे हैं। इस प्रोमो वीडियो में दो कंटेस्टेंट एक बात को लेकर एक-दूसरे के आमने-सामने हो गए है, आइए बताते हैं कि यह दो कंटेस्टेंट कौन हैं और भाईजान के सामने किस बात पर दोनों एग्री नहीं हुए।

बिग बॉस प्रीमियर का नया प्रोमो (Bigg Boss 18 premiere )

बिग बॉस 18 का जो प्रोमो वीडियो सामने आया है, उसमें सलमान खान ब्लू कलर के ब्लैजर और ब्लैक शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में उनके साथ दो कंटेस्टेंट भी मौजूद है। इनमें से एक कंटेस्टेंट एक टीवी सीरियल के प्रोड्यूसर पर सवाल उठाता दिखाई दे रहा है और सलमान खान उसकी बात सुन रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘रहने दे बहन तुमसे न…’ Shraddha Kapoor की रैंप वॉक देख भड़के यूजर्स, हुईं ट्रोल

कंटेस्टेंट की कंट्रोवर्सी पर हुई बात

प्रोमो वीडियो में सलमान खान अपने साथ खड़े एक कंटेस्टेंट से बोलते हैं, ‘आपका भयंकर एडीट्यूड है, जिसकी वजह से आपको काफी परेशानी हुई है वर्क वाइज?’ इस पर कंटेस्टेंट ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘सर मैं जब वहां गया तो प्रो़ड्यूसर मुझ पर गुस्सा करने लगे, कैसे उतारा तूने, पहन इसे… तू मेरी बात सुनेगा मैं बोलूंगा।’

दूसरे कंटेस्टेंट को हजम नहीं हुई बात

प्रोमो में आगे देख सकते है कि जैसे ही कंटेस्टेंट अपनी बात पूरी करता है, वैसे ही दूसरा कंटेस्टेंट बोलता है कि ‘तेरे लिए ही बोल रहा हूं भाई… वो बहुत अच्छी कंपनी है, जिसके बारे में यह बात कर रहे हैं सर, मैंने उनके साथ काम किया है। यह बात सुनकर आगे पहला कंटेस्टेंट कहता है, ‘जो मेरे साथ हुआ है, वो किसी और के साथ होता तो वो अपनी जिंदगी खत्म कर लेता।’

कौन हैं ये दोनों कंटेस्टेंट? 

सस्पेंस को ज्यादा न बढ़ाते हुए बता देते हैं कि यह दोनों कंटेस्टेंट कौन हैं, जो प्रीमियर की रात की एक-दूसरे के ख्यालतों से विपरीत सोच रखते हैं। इस दोनों में से एक कंटेस्टेंट ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम शहजादा धामी हैं और दूसरे कंटेस्टेंट भी एक फेमस टीवी एक्टर ही हैं। जी हां, दूसरे कंटेस्टेंट का नाम अविनाश मिश्रा है। जिन्हें आप ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ और ‘इश्कबाज’ जैसे शोज में देख चुके हैं।

यह भी पढ़ें: ‘नतीजे तो भुगतने ही होंगे…’ Stree 2 फेम जानी मास्टर से नेशनल अवॉर्ड वापस लेने पर बोलीं ‘रुस्तम’ प्रोड्यूसर

First published on: Oct 06, 2024 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.