Bigg Boss 18 में ये 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट, कौन हो सकता है बेघर?
Bigg Boss 18 Nominations
Bigg Boss 18 Nominations List: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले को कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। अब बिग बॉस ने अपने पर काफी मजबूत करना शुरू कर दिए हैं। इस बात का अंदाजा बीते हफ्ते से पता चल ही गया है कि घर से बैक टू बैक तीन लोगों का एविक्शन हो गया है। पहले तो दिग्विजय को घरवालों की वोटिंग से बाहर कर दिया गया। इन्हें बिग बॉस ने खुद टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक बताया। फिर जनता के वोटिंग के आधार से डबल एविक्शन ने घरवालों को शॉक्ड कर दिया। इस हफ्ते भी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमें 6 लोगों पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है।
कौन-कौन है नॉमिनेटेड?
बिग बॉस से जुड़ी अपडेट देने वाले सोशल मीडिया पेज (BiggBoss_Tak) ने ने इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट शेयर की है। X अकाउंट पर शेयर की गई लिस्ट के मुताबिक इस बार नॉमिनेशन में अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, कशिश कपूर, सारा अरफीन खान, और चाहत पांडे पर खतरा मंडरा रहा है।
किसने किसको किया टारगेट?
इस हफ्ते बिग बॉस के नॉमिनेशन टास्क में घरवालों के बीच गरमा-गरमी देखने को मिली। अविनाश ने सारा और कशिश को नॉमिनेट किया, जबकि करण ने ईशा और सारा को एविक्शन के लिए चुना। रजत ने चाहत और विवियन का नाम लिया, वहीं चाहत ने चुम और रजत को नॉमिनेट किया। ईशा ने चाहत और कशिश को घर से बाहर निकाले के लिए नॉमिनेट किया, जबकि विवियन ने भी चाहत और कशिश का नाम लिया। शिल्पा ने अविनाश और रजत को नॉमिनेट किया, तो कशिश ने चाहत और शिल्पा को टारगेट किया। वहीं, चुम ने विवियन और रजत का नाम लिया, और सारा ने शिल्पा और करण को नॉमिनेशन के लिए चुना। इस टास्क के बाद घर का माहौल गर्मा गया है।
यह भी पढे़ं: फेमस एक्ट्रेस ने अपने साथी एक्टर पर लगाया सनसनीखेज आरोप, दर्ज कराया यौन उत्पीड़न का मुकदमा
किसका होगा एविक्शन?
इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से कौन हो सकता है घर से बेघर? इस सवाल का जवाब नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट के पोस्ट में लोगों के कॉमेंट से पता चल रहा है। एक यूजर ने लिखा, "सारा का वक्त अब खत्म हो गया है।" वहीं, दूसरे ने कहा, "सारा और कशिश दोनों के लिए अब शो को अलविदा कहने का समय आ गया है।" कुछ यूजर्स ने रजत दलाल के बाहर होने की संभावना जताई, तो कई ने कहा कि अगर डबल एविक्शन हुआ, तो सारा के साथ कशिश भी शो से बाहर हो सकती हैं। सारा को बेघर होने के लिए सबसे ज्यादा कमेंट आ रहे हैं। इस हफ्ते किसका पत्ता साफ होने वाला है इसकी पुष्टी तो वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान ही करेंगे।
यह भी पढे़ं: ‘द फैमिली मैन 3’ से लेकर ‘ठुकरा के मेरा प्यार 2’ तक, 2025 में ये हैं एक्शन-ड्रामा OTT पर करेंगे धमाका
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.