Bigg Boss 18: Munawar Faruqui ने रजत-करण को किया रोस्ट, अविनाश के निकले आंसू!
Bigg Boss 18 Munawar Faruqui file photo
Bigg Boss 18 New Year Special: बिग बॉस 18 का फिनाले अब नजदीक है और ऐसे में अब शो में सिर्फ 10 लोग बचे हैं। इस वीकेंड के वार शो में कई गेस्ट सलमान खान के बर्थडे को खास मनाने आए थे। अब शो में न्यू ईयर स्पेशल होने वाला है, जिसके लिए शो में खास मेहमान के तौर पर मुनव्वर फारूकी आए हैं। बिग बॉस 18 का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें मुनव्वर फारूकी घरवालों को रोस्ट करते दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Pratik Sehajpal से Nikki Tamboli तक, पढ़ें टीवी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें
मुनव्वर फारूकी बने नए मेहमान
बिग बॉस 18 में मुनव्वर फारूकी न्यू ईयर स्पेशल (Bigg Boss 18 New Year Special) एपिसोड में आने वाले हैं, उनका प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि मुनव्वर फारूकी रजत की ड्राइविंग की चुटकी लेते हैं। मुनव्वर कहते है कि घरवाले रजत ये लोग आपको कितना भी यू-टर्न- यू-टर्न बोले। ये अभी बच्चे हैं, इन्होंने अभी आपकी ड्राइविंग नहीं देखी।
करण की शादी पर लिए मजे
मुनव्वर फारूकी ने रजत दलाल के बाद करणवीर मेहरा को रोस्ट करते हैं, वो उनसे पूछते हैं कि नॉर्थ ईस्ट में एक शहर है, जिस पर सब लोग अरुणाचल प्रदेश चिल्लाते हैं। फिर मुनव्वर बोलते हैं, 'नहीं, ससुराल। अब इंडिया के स्टेट भी उसी नाम से पहचाने जाएंगे। करण का ससुराल वन, करण का ससुराल टू' करण इस पर कहते हैं, 'बर्थडे की तरह अब शादियां मना रहा हूं।'
भारती सिंह-करण कुंद्रा संग मस्ती
बिग बॉस 18 के घर में मुनव्वर फारूकी के बाद भारती सिंह और करण कुंद्रा ने एंट्री ली है और उन दोनों ने अविनाश और करण से उनके पार्टनर्स की कमियों के बारे में पूछते हैं। जिस पर करण कहते है कि वो बहुत कम बोलती है। उसके बाद अविनाश तो ईशा की बहुत सारी कमियों के बारे में बताने लगते हैं। उनकी बातें सुनकर तो भारती उनके आंसू तक पहुंचने का ड्रामा करने लगती हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बाथरूम में Chum Darang ने Karan Veer Mehra को किया किस? दोस्तों को बताया सच
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.