TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

‘बिग बॉस 18’ के नए टाइमगॉड बने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट, घर के लाडले विवियन को दी मात

Bigg Boss 18 New Time God: 'बिग बॉस 18' के घर के नए टाइमगॉड का नाम आ गया है। इस बार घर के टाइमगॉड कोई और नहीं बल्कि शो के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी बने हैं।

Bigg Boss 18 New Time God
Bigg Boss 18 New Time God: 'बिग बॉस 18' के घर में टॉर्चर टास्क के बाद फाइनल में पांच लोगों ने जगह बनाई थी। इन पांच लोगों में शो के इकलौते मेल वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी ने भी अपनी जगह पक्की की थी। इसके बाद पांच फाइनल कंटेस्टेंट के बीच रेस टास्क हुआ जिसमें दिग्विजय राठी ने प्रथम स्थान पाया। टास्क जीतने के बाद 'बिग बॉस 18' के घर नए टाइम गॉड दिग्विजय बन गए हैं। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम biggboss.tazakhabar के मुताबिक घर के नए टाइमगॉड दिग्विजय राठी बन गए हैं। दिग्विजय को पिछले टाइमगॉड रजत दलाल का भरपूर सपोर्ट मिला है।

'बिग बॉस 18' का टॉर्चर टास्क

'बिग बॉस 18' में नए टाइम गॉड का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। इस बार घर में तीन वाइल्ड कार्ड की एंट्री के बाद से ही घर का माहौल काफी बदल गया है। घर में सभी लोग पहले आपस में मुद्दे बनाकर लड़ते हुए नजर आते थे। लेकिन अब टोटल पांच वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के आने से घर के लोगों को बिग बॉस अपने इशारों पर नचा रहे हैं। पिछले सीजन के मुताबिक इस बार के सीजन में पहले ही टॉर्चर टास्क करा दिया है। टॉर्चर टास्क घर के नए टाइम गॉड चुनने के लिए कराया गया। इस टास्क में बिग बॉस के घर के लड़कों ने ही पार्टिसिपेट किया था। टॉर्चर टास्क में सभी लड़कियों ने अपने मन मुताबिक लड़कों को टास्क क्विट करने के प्रयास किए।

पांच लोगों के दी मात

बिग बॉस 18 में टॉर्चर टास्क में घर के पांच नाम फाइनल हुए थे। इनमें करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, अविनाश मिश्रा, तेजिंदर बग्गा और ईशा सिंह इस बार टाइम गॉड की रेस में थे। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम biggboss.tazakhabar के मुताबिक घर के नए टाइमगॉड दिग्विजय राठी बन गए हैं। दिग्विजय को पिछले टाइमगॉड रजत दलाल का भरपूर सपोर्ट मिला है। इस पोस्ट पर दिग्विजय के फैन्स खुश हो रहे हैं। यह भी पढे़ं:   यह भी पढे़ं: AR Rahman और मोहिनी डे का एक साथ तलाक क्यों? एक दिन बाद ही खुल गया राज

शो में आ सकता है भयंकर मोड़

सोशल मीडिया पर रिपोर्ट्स आ रही हैं कि दिग्विजय राठी इस हफ्ते टाइम गॉड बन गए हैं। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम biggboss.tazakhabar के पोस्ट पर लोग कई सारे रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि टाइम गॉड को स्पेशल पावर मिलती है, अगर दिग्विजय राठी को एविक्शन की पावर मिलती हैं तो शो में बड़े ट्विस्ट आ सकते हैं। यह भी पढे़ं: Abhishek Bachchan ने ऐसा क्या कहा कि भावुक हुए अमिताभ बच्चन? पिता-बेटे की बॉन्डिंग देख फैंस का पसीजा दिल

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.