Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 का इस हफ्ते पॉपुलर कंटेस्टेंट कौन? टॉप 5 से ‘मास्टरमाइंड’ बाहर

Bigg Boss 18 Top 5 Popular Contestants:आइए जानते हैं कि बिग बॉस 18 के टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट में इस बार कौन-कौन कंटेस्टेंट अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है। हालांकि एक नाम इस लिस्ट से गायब हुआ है, जो लोगों के लिए काफी ज्यादा शॉकिंग होने वाला है।

bigg boss 18
bigg boss 18

Bigg Boss 18 Top 5 Popular Contestant: बिग बॉस 18 में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है, जब से घर में कुछ नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है। जहां अविनाश को अपने ही दोस्तों से दिक्कत हो रही है, तो दूसरी तरफ दिग्विजय राठी नए टाइम गॉड बन गए हैं। रजत और करण के बीच की दूरियां भी अब बढ़ती ही जा रही हैं और इसका मजा विवियन और उनकी टीम खूब ले रहे हैं। आइए जानते हैं कि बिग बॉस 18 के टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट में इस बार कौन-कौन कंटेस्टेंट अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है। हालांकि एक नाम इस लिस्ट से गायब हुआ है, जो लोगों के लिए काफी ज्यादा शॉकिंग होने वाला है।

कौन है जनता का फेवरेट?

बिग बॉस 18 के टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट की इस हफ्ते की लिस्ट सामने आई है और यह जानने के लिए हर बिग बॉस प्रेमी एक्साइटेड हैं कि इस वीक कौन नंबर वन की पॉजिशन हासिल करने में कामयाब हुआ है। तो आपको बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस 18 का पॉपुलर कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस का लाडला विवियन डीसेना ही बने हैं।

ये वाइल्ड कार्ड बना टॉप 2

विवियन डीसेना के बाद इस हफ्ते लोगों ने जिस कंटेस्टेंट को पसंद किया है, वो एक वाइल्ड कार्ड है। नए टाइम गॉड दिग्विजय राठी बिग बॉस 18 के पॉपुलर कंटेस्टेंट नंबर 2 बने हैं। दिग्विजय ने जिस तरह से इस बार अपना गेम खेला है और हर मुद्दे पर अपनी बात रखी है, वो लोगों अच्छा लगा है।

करणवीर मेहरा बने नंबर 3

करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 में इस हफ्ते अपना एक अलग ही अवतार फैंस को दिखाया है, जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं। चुम के साथ उनकी केमिस्ट्री तो लोगों का दिल जीत रही हैं, लेकिन उनके तीखे जवाब भी लोगों को इंप्रेस कर रही है। पॉपुलर कंटेस्टेंट की रेस में इस बार करण ने नंबर 3 पर अपनी जगह बनाई है।

चौथे नंबर पर आए अविनाश मिश्रा 

विवियन डीसेना, दिग्विजय राठी और करणवीर मेहरा के बाद  जिस कंटेस्टेंट ने इस बार पॉपुलर कंटेस्टेंट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। वो नाम है अविनाश मिश्रा का। अविनाश को इस बार विवियन के खिलाफ भी बोलते देखा गया है और कल रात उन्होंने विवियन से ही ईशा और एलिश के बारे में काफी कुछ ऐसा कहा है, जो दर्शकों के लिए शॉकिंग था।

आखिरी नाम कर देगा हैरान 

आखिरी नाम सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है, क्योंकि बिग बॉस 18 के मास्टरमाइंड रजत दलाल को भी इस कंटेस्टेंट ने पॉपुलैरिटी में पछाड़ दिया है। जी हां, टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट में लास्ट नंबर पर ईशा सिंह है, जिन्होंने इस हफ्ते लोगों को अपने गेम से इंप्रेस किया है। ईशा ने न सिर्फ टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट में जगह बनाई है, बल्कि रजत दलाल को पीछे भी कर दिया है।

यह भी पढ़ें: ‘मेरी 1 साल की बेटी के साथ…’ Armaan Malik का यूट्यूबर सौरभ संग मारपीट पर

First published on: Nov 23, 2024 08:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.