Tuesday, 15 October, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में बिखरेगी ‘अनुपमा’ की मुस्कान, शो के नए प्रोमो में दिखा ‘टाइम का तांडव’

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को लेकर लगातार लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहे हैं। अब इस शो की एक और कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है, जिसका सीधा लिंक 'अनुपमा' से है।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। शो को लेकर कभी कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ रही है तो कभी होस्ट को लेकर अपडेट आ रहा है। हर दिन कंटेस्टेंट के नाम के साथ एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं। लेकिन अभी तक कंफर्म लिस्ट सामने नहीं आई है। अब एक और कंटेस्टेंट का नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है जिसे सलमान खान (Salman Khan) के शो का कंफर्म कंटेस्टेंट माना जा रहा है। हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है। आप सोच रहे होंगे कि वो कौन हैं जिनका नाम सामने आया है तो हिंट दे देते हैं कि अनुपमा से उसका सीधा कनेक्शन है।

इस एक्ट्रेस की हुई बिग बॉस 18 में एंट्री

अब बिग बॉस 18 को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। बिग बॉस की अपडेट खबरों की जानकारी देने वाले फैन पेज biggboss.tazakhabar पर एक पोस्ट आया है। इसमें जिस कंटेस्टेंट का नाम कंफर्म की लिस्ट में आया है वो हैं ‘अनुपमा’ की ऑनस्क्रीन बेटी मुस्कान बामने (Muskaan Bamne)। एक्ट्रेस ने रुपाली गांगुली के फेमस शो ‘अनुपमा’ में ‘पाखी’ का किरदार अदा किया था। इस शो से उन्हें ऐसी पहचान मिली की घर-घर में लोग उन्हें जानने लगे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अफवाह फैलाने पर फूटा ऋत्विक का गुस्सा, बोले- मेरा नाम न जोड़े…

मुस्कान ने खुद भी ‘बिग बॉस ‘में आने की कही थी बात

दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में मुस्कान बामने ने कहा था कि अगर सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ में उन्हें बुलाया जाएगा तो वो जरूर जाएंगी। अब ऐसे में उनकी इसी बात को ध्यान रखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि वो इस शो का हिस्सा बनने जा रही हैं। हालांकि अभी तक न तो एक्ट्रेस ने और न ही मेकर्स ने इस बात को कंफर्म किया है।

नए प्रोमो को देख खड़े हुए रोंगटे

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ का एक और नया प्रोमो वीडियो सामने आ गया है। प्रोमो में सलमान खान कहते दिख रहे हैं कि नए सीजन में ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट्स के फ्यूचर की भविष्यवाणी करेंगे। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान अलग-अलग एंगल से शूटिंग करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो के बैकग्राउंड से एक आवाज आ रही है जिसमें ये कहते सुना जा रहा है कि “इस बार बिग बॉस जानते हैं घरवालों का भविष्य”। प्रोमो इतना शानदार है कि देखने में मजा ही आ गया। वहीं उसे देख लोगों के रोंगटे भी खड़े हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: KBC 16 को मिला सीजन का पहला करोड़पति, जिसके बिस्तर से उठने की नहीं थी उम्मीद उसने रचा इतिहास

First published on: Sep 25, 2024 02:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.