TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Bigg Boss 18 में होगा वो जो अब तक नहीं हुआ! सलमान खान के शो से जुड़ा ताजा अपडेट

Bigg Boss 18 Latest Update: 'बिग बॉस 18' को लेकर चर्चा तेज है, हर किसी को इस शो का इंतजार है। वहीं अब सलमान खान के शो को लेकर लेटेस्ट हैरान कर देने वाला अपडेट आया है।

Bigg Boss 18 Latest Update: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ है। हर किसी को इस शो का बेसब्री से इंतजार है। जैसे-जैसे शो के दिन करीब आ रहे हैं उससे जुड़ी खबरें भी आ रही हैं, जो उत्सुकता को और भी बढ़ा रही है। कभी रिलीज डेट को लेकर तो कभी कंटेस्टेंट को लेकर वहीं कभी होस्ट को लेकर ताजा अपडेट सामने आ रहे हैं। इसी बीच 'बिग बॉस 18' को लेकर एक ऐसी धमाकेदार खबर आ रही है जिसे जान हमारी तरह आप भी हैरान हो जाएंगे। अब कंटेस्टेंट के बीच AI की जो रहने वाली है। जी हां आपने सही सुना, चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

मेकर्स ने AI को किया अप्रोच

'बिग बॉस 18' का काउंटडाउन शुरू हो गया है। जल्द ही इसे देखने के लिए लोग बेताब आ रहे हैं। दर्शकों की नजर अब कंटेस्टेंट के नाम पर है। हर दिन नए-नए नाम सामने आ रहे हैं। अब एक और नाम सामने आया है जिसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल वो है इंडिया की पहली AI सुपरस्टार नैना अवतार। 'बिग बॉस' से जुड़ी खबरों के ताजा अपडेट देने वाले फैन पेज  ‘बिग बॉस तक’ ने एक ट्वीट किया है। इसमें बताया गया है कि बिग बॉस मेकर्स ने नैना अवतार को अप्रोच किया है। यह भी पढ़ें:‘आशिकी’ करने वाले भाई की सुपरस्टार मॉडल बहन बनी साध्वी, ग्लैमर त्याग अपनाया जोग

नैना अवतार कौन हैं ?

अब ये जान लेते हैं कि नैना अवतार कौन हैं। दरअसल, वो इंडिया की पहली वर्चुअल इन्फ्लुएंसर हैं, जो मेटा लैब्स (AML) की क्रिएटर हैं।जानकारी के लिए बता दें कि उन्हें AI की मदद से बनाया गया है। नैना उत्तर प्रदेश के शहर झांसी की रहने वाली फेमस फैशन मॉडल हैं, जिनका सपना एक्टिंग है और अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए नैना मुंबई आई हैं। जान लें कि नैना कई फैशन ब्रांड के साथ काम कर चुकी हैं। वहीं वो मार्केटिंग में अपनी पहचान बना चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर नैना की फैन फॉलोइंग भी शानदार है इस बात का अंदाजा उनके फॉलोअर्स से लगाया जा सकता है जो 168,000 से ज्यादा है।

'बिग बॉस 18' से जुड़ी सारे अपडेट

अब 'बिग बॉस 18' से जुड़े सारे अपडेट जान लेते हैं। ये शो 5 अक्टूबर से ऑन एयर हो जाएगा। शो का प्रोमो भी आ गया है जिसमें थीम भी बता दी गई है। इस बार की थीम होगी पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर। इसके अलावा होस्ट के नाम का भी ऐलान हो गया है जो सलमान खान ही है। वहीं कुछ कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ गए हैं जो इस प्रकार हैं। समीरा रेड्डी, मानसी श्रीवास्तव, चाहत पांडेय, सुरभि ज्योति, दीपिका आर्या, शहीर शेख, अंजलि आनंद, डॉली चायवाला, धीरज धूपर, दलजीत कौर, कनिका मान, अनीता हसनंदानी। हालांकि ये नाम अभी कंफर्म नहीं हुए हैं। यह भी पढ़ें: Sana Khan: धर्म का रास्ता चुनने के बाद अपने बोल्ड होने पर सना को है पछतावा, कॉलेज के दिनों को याद कर हुईं इमोशनल

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.