TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Bigg Boss 18: ‘टाइम गॉड’ बने करणवीर को चंद पलों में क्यों हटाया? इस सदस्य की वजह से छिन गई पावर

Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा के हाथ से टाइम गॉड की पावर छिन गई है। घर का एक सदस्य ही इसकी मुख्य वजह बना। आइए आपको बताते हैं आखिर जीतकर भी करणवीर टाइम गॉड क्यों नहीं बन पाए?

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में इन दिनों काफी तांडव देखने को मिल रहा है। इस बार घर में कैप्टन की जगह 'टाइम गॉड' का कॉन्सेप्ट देखने को मिल रहा है। 'टाइम गॉड' के हाथ में कईं पावर आती हैं। अब तक घर में अरफीन खान और विवियन डीसेना के हाथ ही ये पावर आई है। वहीं हाल ही में घर में नए टाइम गॉड के चुनाव के लिए टास्क देखने को मिला। घर दो टीम में बंट गया। एक तरफ विवियन डीसेना की टीम A थी तो वहीं दूसरी ओर करणवीर मेहरा की टीम B थी। करण की टीम टास्क में विजेता रही और करण टाइम गॉड भी बन गए थे लेकिन सारा अरफीन खान की वजह से पूरा खेल बिगड़ गया। आइए आपको बताते हैं क्या कुछ हुआ।

सारा बनी करणवीर के लिए पनौती

अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि करणवीर को टीम B की आपसी सहमति से टाइम गॉड का टैग दे दिया जाता है। लेकिन सारा अरफीन खान की वजह से उनके हाथ से पावर छिन जाती है। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है। इसमें करणवीर को टाइम गॉड के लिए चुना जाता है। यह भी पढ़ें: Zeenat Aman के पति ने जब किया चीट, छप गया था आर्टिकल; मुश्किल दिनों पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

घर से बेघर होंगी सारा?

वहीं बिग बॉस फैन पेज के मुताबिक करणवीर टाइम गॉड की छड़ी पकड़े सारा से बात करते हैं। इतने में सारा गुस्से में आकर छड़ी को तोड़ देती हैं। बिग बॉस की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए बिग बॉस सारा अरफीन खान को घर से बेघर कर देते हैं। वहीं करणवीर से भी टाइम गॉड की पावर छिन जाती हैं और बिग बॉस वापस से विवियन डीसेना को टाइम गॉड बना देते हैं।

अपकमिंग एपिसोड में खुलेंगे राज

हालांकि बिग बॉस के मेकर्स ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि सारा का सफर बिग बॉस में जारी रहता है या नहीं। ये तो आने वाले एपिसोड में ही देखने को मिलेगा। वहीं ये देखना भी दिलचस्प होगा कि करणवीर को फिर से टाइम गॉड बनने का मौका मिलता है या नहीं। यह भी पढ़ें: Vidya Balan ने बिना वर्कआउट किए घटाया वजन, एक्ट्रेस का ये किस्सा सुन आप भी हो जाएंगे शॉक्ड

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.