Chum Darang के प्यार ठुकराने पर क्या बोले करणवीर? Bigg Boss कंटेस्टेंट ने दूसरे से माफी भी मांगी
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18: बिग बॉस के सभी सीजन की तरह ही 'बिग बॉस 18' में भी कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्ते बनते और बदलते दिख नजर आ रहे हैं। शो में चुम दरांग और करणवीर मेहरा की दोस्ती का बॉन्ड फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर 'चुमवीर' हैशटैग ट्रेंड होता रहता है। हालांकि, कुछ लोग इसे एक उलझे हुए रिश्ते का करार दे रहे हैं। वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान ने दोनों के रिश्ते पर सवाल उठाया। जिस पर चुम ने करणवीर संग सिर्फ दोस्ती बताई। इससे ज्यादा के बॉन्ड पर साफ इनकार किया। इस बारे में करणवीर मेहरा, चुम से साफ तौर पर बात करते हुए नजर आए हैं। आइए देखते हैं कि उन्होंने चुम से क्या बोला है?
सलमान खान ने उठाया चुम और करण के रिश्ते पर सवाल
वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान ने करणवीर मेहरा से पूछा, ‘अगर दोनों के बीच कुछ खास है तो इसे स्वीकार क्यों नहीं करते?’ इस सवाल को सुनकर करण और चुम के जवाब ने सभी को हैरान कर दिया। वहीं बिग बॉस ने जब चुम को बुलाकर पूछा इस रिश्ते की असलियत पूछी तो उन्होंने बताया कि वो करण वीर मेहरा को पसंद करती हैं, लेकिन उनका रिश्ता बहुत कॉम्प्लिकेटेड है। चुम ने ये भी बताया कि उनका परिवार चाहताا है कि वो किसी अपने समुदाय के लड़के को चुनें और उनका एक 10 साल पुराना रिलेशनशिप भी है। चुम ने ये भी कहा कि वो शायद उस पुराने रिश्ते में लौट जाएं। चुम का जवाब सुनकर करणवीर का चेहरा उतर जाता है।
करण और चुम से अपने बॉन्ड पर की सीरियस बात
सलमान खान द्वारा रिश्तों पर बात करने के बाद सोशल मीडिया पर करणवीर मेहरा और चुम दरांग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों सीरियस बैठे हुए हैं और बात कर रहे हैं जिसमें करणवीर कहते हैं, "मैंने दो शादियां की हैं, जो सफल नहीं रहीं। इन गलतियों के लिए मैं खुद को दोषी मानता हूं।" उन्होंने साथ में यह भी बताया कि बिग बॉस के घर में जैसे हैं, असल जिंदगी में भी वैसे रहेंगे। करण ने चुम से कहा कि वह सोच-समझकर अच्छे से कोई भी फैसला लें, क्योंकि अब सारी बातें नेशनल टेलीविजन पर ऑलरेडी आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: प्रेम ने राही को अंगूठी से किया प्रपोज, अनुपमा क्या कर पाएंगी बेटियों के लव ट्रायंगल को एक्सेप्ट?
चुम की तारीफ करते दिखे करणवीर
चुम दरांग से बात करते हुए करणवीर आगे बोलते हैं, "आप जैसी लड़कियां बहुत कम हैं, और मेरे जैसे लोग बहुत ज्यादा। इसलिए जब आप मुझे चुनें, तो अच्छे से सोच लें।" करण की बातों को सुनकर चुम बिलकुल खामोश हो जाती हैं उनके तरफ से कोई खास रिएक्शन नहीं आता है। बता दें कि करणवीर मेहरा ने चुम को कई बार इनडायरेक्टली अपनी फीलिंग्स बताई हैं। अब देखना ये है कि इनका रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ता है या सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित रहता है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Promo: पत्नी को देखते ही इमोशनल हुए विवियन, घर में किसने किसकी बुझाई बत्ती
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.