Kashish-Sara हुईं एक्सपोज, KaranVeer की 6 दलीलों से हर युवा को लेना चाहिए सबक
karanveer kashish sara file photo
Karan Veer Mehra Exposed Kashish Kapoor: बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा पर शो की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर ने वुमनाइजर और स्नैक्स तक बोला गया था। इस मुद्दे पर घरवालों के बीच काफी तीखी बहस भी देखने को मिली थी, ऐसे में अब बिग बॉस ने इसी को टॉस्क बनाकर घरवालों के बीच रखा। शो में बीबी कोर्ट रूम टास्क किया गया, जहां पर कशिश की तरफ से रजत दलाल और अविनाश की तरफ से करणवीर मेहरा को पक्ष रखने के लिए चुना गया था।
यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan की Krrish 4 पर लेटस्ट अपडेट, स्क्रिप्ट पहले हो चुकी फाइनल
करणवीर ने खोली कशिश-सारा की पोल
बिग बॉस 18 में सभी घरवालों को एक-साथ बिग बॉस ने 12 दिसंबर की वो क्लिप दिखाई, जिसे लेकर कशिश और सारा ने अविनाश पर सवाल खड़े किए थे। उस एक क्लिप को देखने के बाद हर किसी का घर में नजरियां अविनाश के प्रति बदल गया। करणवीर ने टास्क में अविनाश को रीप्रेजेंट करते हैं। करणवीर ने इस टास्क में अविनाश को इंसाफ दिलाया और साथ ही कशिश कपूर और सारा अफरीन खान को भी बेनकाब कर दिया। इस टास्क में अविनाश मिश्रा को ज्यूरी ने बेकसूर पाया।
करणवीर मेहरा की 6 दलीलों ने अविनाश को दिलाया इंसाफ
कशिश की एंगल टर्मिनोलॉजी
करणवीर मेहरा ने कशिश कपूर के क्लिप को देखने के बाद कशिश से कहा कि एंगल टर्मिनोलॉजी है, जिसे कशिश भी अविनाश के साथ बनाने की कोशिश कर रही थीं।
कशिश ने किया वुमनकार्ड प्ले
करणवीर मेहरा ने अविनाश का बचाव करते हुए कशिश के आरोपों पर उल्टा उनको ही पलेट दिया। करण ने सारा और कशिश की पोल खोलते हुए कहा कि यह दोनों शो में वुमनकार्ड प्ले खेल रहे थे। 12 दिसंबर का यह मुद्दा ठीक नॉमिनेशन के दौरान ही क्यों उठाया गया था।
फायदे के लिए मुद्दा बनाना
इस दौरान करणवीर मेहरा कशिश के हाथ पर रखते हैं, तो कशिश काफी तेज चिल्लाते हुए कहती हैं, ‘डोंट टच मी’, करण दलील रखते हुए कहते हैं कि इससे पहले भी कई बार कशिश से सब लोग बात करते हैं, लेकिन मगर मैं इनके पक्ष में बात नहीं कर रहा था, तो उन्होंने ऐसे रिएक्ट किया। इससे साबित होता है कि किसी से चिढ़ने के बाद वो उस पर बैड टच का इल्जाम भी लगा सकती हैं, जैसे उन्होंने अभी मुझ पर चिल्लाया।
अविनाश से बदला बनी वजह
करणवीर ने इस दौरान यह भी कहा कि कशिश ने जिस तरह से इस मुद्दे को इतने समय बाद बाहर निकाला है, उसमें उनकी चिढ़ साफ नजर आ रही है। अविनाश ने जब वो टाइमगॉड थे, तब कशिश को नॉमिनेशन की पावर नहीं दी थी। उसके बाद से ही कशिश अविनाश के खिलाफ बोलती नजर आई थीं। ऐसे में हमेशा लड़के ही गलत हों ये जरूरी नहीं है।
ईशा सिंह से कशिश की जलन
कशिश कपूर और सारा ने नॉमिनेशन में इस मुद्दे को जानबूझकर उठाया था, उन दोनों ने ही अविनाश पर इल्जाम लगाए थे। नॉमिनेशन में ही इन सभी ने जानबूझकर मुद्दा बनाने के अविनाश को अपना टारगेट बनाया था, क्योंकि वो ईशा सिंह के आगे उन लोगों से ज्यादा मतलब नहीं रखते थे। ईशा सिंह से कशिश कपूर की जलन भी शो में लोग देखते आ रहे हैं और एक वजह वो भी थी, जिसकी वजह से कशिश ने अविनाश पर ये झूठा इल्जाम लगाया।
लड़के को ठहराया गलत
करण को सारा बीच में कहती हैं कि कशिश उनकी बहन होती। ऐसे में सारा को मुंहतोड़ जवाब देते हुए करण बोलते हैं कि अगर उनकी बहन किसी लड़के को अपने फायदे के लिए नीचा दिखाने या उस पर इतना गंदा इल्जाम लगाती। वो उसे थप्पड़ मारते। बिग बॉस के मेकर्स ने इस मुद्दे को उठाकर समाज में एक उदाहरण पेश करने की कोशिश की है, ऐसे में हर युवा को करण की दलील से सबक लेने की जरूरत है कि आज की दुनिया में हमेशा ही लड़के गलत नहीं होते हैं, कई बार लड़कियां भी अपने फायदे के लिए इस तरह के गंभीर मुद्दे का इस्तेमाल करती हैं।
यह भी पढ़ें: Chum Darang ने फिर टाइमगॉड बनते ही किया खेला, ‘दुश्मन’ को किया सेफ
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.