‘तुम जीत गए करणवीर मेहरा…’ Vivian Dsena की दोस्त के BB18 फिनाले से पहले क्यों बदले तेवर
BB 18 file photo
Bigg Boss 18: कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 18 के घर में हुए टिकट टू फिनाले टास्क देखने को मिला। इस टास्क से घर में बवाल खड़ा हो गया और काफी विवाद देखने को मिला। मगर इस टास्क के दौरान करणवीर मेहरा और चुम दरांग के बीच का बॉन्ड भी सामने आया। अपनी दोस्त के लिए करणवीर मेहरा जिस तरह से शो में खडे हुए हैं, उसे देखने के बाद विवियन डीसेना का सपोर्ट करने वाली बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने करणवीर मेहरा को शो का विनर बता दिया है।
यह भी पढ़ें: OTT New Releases: नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा, प्राइम वीडियो पर ये 6 फिल्में होंगी रिलीज
काम्या पंजाबी के बदले बोल
बिग बॉस 18 में हाल ही में काम्या पंजाबी को विवियन डीसेना को गेम को लेकर डांट लगाते और उन्हें समझाते देखा गया था। मगर अब काम्या पंजाबी ने करणवीर मेहरा को शो का विनर बता दिया है। काम्या पंजाबी ने शो के लेटेस्ट टिकट टू फिनाले टास्क देखने के बाद ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'तुम जीत गए करणवीर मेहरा...जब उन्होंने कहा कि वे एक-दूसरे को ट्रॉफी देंगे तो उनका यही मतलब था। एक रिश्ता ऐसा ही होता है... यह सुविधा के बिना नहीं होता। ट्रॉफी या नो ट्रॉफी इस सीज़न को करणवीर मेहरा शो के नाम से जाना जाएगा।'
विवियन को करने आई थीं सपोर्ट
बता दें कि काम्या पंजाबी के इस ट्वीट करणवीर मेहरा के फैंस को खुश कर दिया है, मगर उससे भी ज्यादा खास बात ये है कि काम्या शो में अपने को-स्टार विवियन डीसेना का सपोर्ट कर रही हैं। गौरतलब है कि बिग बॉस 18 के हालिया वीकेंड के वॉर में विवियन डीसेना से बात करने के लिए काम्या पंजाबी पहुंची थी, इस दौरान उन्होंने उन्हें गेम को लेकर काफी सारी बातें भी बोली थीं। मगर अब वो खुद विवियन की बजाय करणवीर मेहरा की तारीफ कर रही हैं। हालांकि विवियन ने काम्या को ही अविनाश और ईशा के सामने गलत ठहराया। उस बात को लेकर भी काम्या ने हाल ही में अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
टास्क में विवियन का दिखा नया रूप
दरअसल, घर में टिकट टू फिनाले टास्क खेला गया था, जिसमें चुम दरांग और विवियन डीसेना एक-दूसरे आमने-सामने थे। इस टास्क में सारे घरवालें अपने दोस्त का सपोर्ट कर रहे थे, जहां विवियन डीसेना को पहली बार टास्क के दौरान जीत के लिए विवियन काफी ज्यादा अग्रेसिव हो गए। उन्होंने टास्क के दौरान चुम के साथ जिस तरह का बर्ताव किया है, उसे सोशल मीडिया पर भी लोगों की आलोचना झेलनी पड़ रही है और खुद विवियन ने भी इस बात को मानकर चुम से माफी मांगी।
यह भी पढ़ें: Ramayana से हटा बैन, 32 साल बाद भारत में दस्तक देने जा रही फिल्म
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.