Bigg Boss 18 Fitness Freak Contestants: बिग बॉस के घर में भी कंटेस्टेंट्स अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। घर में चाहे घमासान हो या राशन की कमी ये कंटेस्टेंट अपने वर्क आउट में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं हाल ही में इन कंटेस्टेंट्स की फोटोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। ऑडियंस को भी सदस्यों का ये हेल्दी लाइफ स्टाइल काफी पसंद आ रहा है। जिम करके ये कंटेस्टेंट्स अपने फैंस को भी हेल्दी लाइफस्टाइल मेंटेन करने का संदेश दे रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।
अविनाश मिश्रा
अविनाश मिश्रा फिलहाल घर की जेल में बंद हैं। वहीं घर के पूरे राशन की कमान अविनाश के हाथों में है। इनकी फिटनेस की बात करें तो जब वह जेल से बाहर थे तो हर दिन उन्हें जिम में वर्कआउट करते हुए देखा जाता था। अविनाश ने अपनी बॉडी को मेंटेन करके रखा हुआ है। वहीं उनके फैंस भी उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।
शहजादा धामी
शहजादा भी फिटनेस फ्रीक कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। उन्हें भी आए दिन जिम में वर्कआउट करते देखा जाता है। वहीं शहजादा भी काफी फिट हैं। हाल ही में जिओ सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वर्क आउट करते हुए उनकी फोटो भी शेयर की है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 5 पुराने गाने जो सोशल मीडिया पर कर रहे ट्रेंड, आप भी बनाएं Reels हो जाएंगे वायरल
चुम दरांग
बधाई दो एक्ट्रेस चुम भी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क हैं। उन्हें भी बिग बॉस के घर में वर्क आउट करते हुए देखा जाता है। वहीं हाल ही में चुम और अविनाश की लड़ाई काफी चर्चाओं में आई थी। चुम पहले हफ्ते में शांत थीं, लेकिन दूसरे वीक में चुक की ये साइड ऑडियंस को काफी पसंद आई।
नायरा बनर्जी
टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी भी बिग बॉस के घर में अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें भी जिम करते देखा जाता है। हालांकि नायरा बिग बॉस के घर में काफी शांत दिखाई दे रही हैं। सलमान खान और बिग बॉस भी उनको चेतावनी दे चुके हैं। वहीं बाहर ऑडियंस भी नायरा के शांत बिहेवियर पर कमेंट कर रहे हैं।
करणवीर मेहरा
करणवीर मेहरा भी बिग बॉस की फिटनेस फ्रीक कंटेस्टेंट लिस्ट में शामिल हैं। करण को हर दिन जिम में वर्कआउट करते देखा जाता है। वहीं फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद भी आ रहा है। फिलहाल घर में करण और अविनाश की तू-तू-मैं-मैं देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें: क्यों बड़े बजट की फिल्मों के आगे हिट हो रहीं छोटी फिल्में? जानें 3 बड़े कारण