TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Bigg Boss 18: फराह खान ने शिल्पा शिरोडकर को कहा ‘बेवकूफ’, जाने किसने काटी किसकी डोर?

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के इस हफ्ते वीकेंड के वार की कमान फराह खान ने संभाली है। रविवार को सुनिधि चौहान और सान्या मल्होत्रा बतौर गेस्ट घर में आई हैं। इस एपिसोड में घर में कई कलेश हुए हैं, आइए आपको बताते हैं।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इस वीकेंड के वार पर सलमान खान नहीं नजर आए हैं। एक्टर की कमान को फराह खान ने संभाला है। उन्होंने घरवालों का बैंड बजा कर रख दिया है। शनिवार के एपिसोड में एक-एक करते हुए घरवालों की पोल खोली है। तजिंदर, ईशा, अविनाश, श्रुतिका, शिल्पा और रजत की फराह ने जमकर क्लास लगाई। अब रविवार को शिल्पा शिरोडकर की बारी है फराह खान एक्ट्रेस को विवियन के रिश्ते की सच्चाई दिखाती हुई नजर आ रही हैं। साथ में सुनिधि चौहान और सान्या मल्होत्रा बतौर गेस्ट घरवालों से एक-एक कंटेस्टेंट की डोर कट कराएंगी।

शिल्पा और विवियन के रिश्ते पर की बात

बिग बॉस 18 का प्रोमो जारी किया गया है जिसमें दिखाया गया है कि शिल्पा शिरोडकर कटघरे में खड़ी होती हैं। स्टेज से फराह खान उनकी क्लास लगाती हुई दिखती हैं। फराह खान उनसे बोलती हैं, "उन्हें नहीं लगता है कि वो बेवकूफ इंसान हैं।" फराह कहती हैं, "आप 6-7 लोगों को पकड़कर ये बोलती हैं कि आज आप विवियन से बात नहीं करेंगी, लेकिन 10 मिनट बाद आप उसके पास जाती हैं और रोती हैं।"

फराह से घरवालों को दिखाया आइना

फराह खान की बातों से हैरान होकर उन्हे जवाब देते हुए शिल्पा कहती हैं कि वह ऐसा नहीं करती हैं। वह विवियन से भी पूछने के लिए कहती हैं। इसके बाद फराह खान उन्हें बताती हैं कि विवियन को जरा भी दिलचस्पी नहीं है उनकी चीजों में। इस दौरान विवियन भी डिसएग्री करते हुए अपना सिर हिलाते हैं। ये सब सुनकर शिल्पा काफी उदास हो जाती हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के टॉप 5 कौन, किस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा देख रही पब्लिक? इसके साथ में उन्होंने रजत दलाल की जमकर क्लास लगाई। साथ में करणवीर मेहरा की तारीफ करी है। होस्ट ने करणवीर मेहरा को मेडल भी पहनाया है और बिग बॉस 18 शो को ‘करणवीर मेहरा शो’ बोला है।

घर में किसने काटी किसकी डोर

इसके बाद शो में बतौर गेस्ट सिंगर सुनिधि चौहान और एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा आती हैं। वो घर के अंदर भी जाती हैं और घरवालों से उनके रिश्तों को लेकर सवाल पूछती हैं। सुनिधि ने सबसे पूछा कि वो कौन-सा रिश्ता है, जिसकी डोर अब कट जानी चाहिए। इससे जुड़ा हुआ वो घर में एक टास्क कराती हैं। टास्क में चाहत ने विवियन और शिल्पा को लेकर कहा कि ये रिश्ता सिर्फ एकतरफा निभाया जा रहा है। चुम दरांग ने भी विवियन और शिल्पा के रिश्ते पर सवाल उठाया। विवियन सफाई देते हैं, पर करण वीर मेहरा बीच में पूछते हैं, "तुमने फायदा दिया है या लिया है?" वहीं, दिग्विजय सिंह राठी ने करण और शिल्पा के रिश्ते पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "अगर ये जीतेगा तो अपनी वजह से और हारेगा तो शिल्पा के कारण।" यह भी पढ़ें: Subhash Ghai: ICU में भर्ती सुभाष घई की तबीयत में आया सुधार, परिवार ने दी Health Update

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.