TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Bigg Boss 18: ईशा सिंह को क्यों सता रहा अकेलापन, विवियन-अविनाश का क्या है प्लान?

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में ईशा सिंह और अविनाश की दोस्ती को पहले दिन से पसंद किया जा रहा है। लेकिन अब ईशा को साइडलाइन होने का डर सताने लगा है। इस बारे में उनको अविनाश से बात करते हुए देखा गया है।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18: ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की दोस्ती बिग बॉस के घर में सबसे चर्चित रिश्तों में से एक है। बिग बॉस 18 में पहले दिन से बना ये रिश्ता अब तक काफी स्ट्रॉन्ग चलता आया है। ईशा को हमेशा अविनाश के लिए स्टैंड लेते हुए देखा गया है। चाहे वो किसी मुद्दे में गलत हो या कभी बिग बॉस के घर में किसी नियम को तोड़ा हो। लेकिन इस रिश्ते में अब दरार आती नजर आ रही है। अब ईशा को घर में अकेलापन महसूस होने लगा है। इस बारे में उनको अविनाश से बात करते हुए देखा गया है।

ईशा को खटकी अविनाश और विवियन की दोस्ती

बिग बॉस के घर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें ईशा सिंह अपने फ्रेंड अविनाश मिश्रा से अपनी दिल की बात करती हुई नजर आ रही हैं। ईशा कहती हैं कि अविनाश और विवियन उन्हें साइडलाइन कर रहे हैं। ऐसे में वो खुद को पीछे महसूस करती हैं। इसपर अविनाश उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन अब फैंस को लगने लगा है कि ईशा को विवियन और अविनाश की दोस्ती कहीं ना कहीं पसंद नहीं आ रही है। यूजर्स की मानें तो ईशा को इस बात की चिंता है कि वो विवियन और अविनाश की फर्स्ट प्रायोरिटी हैं या नहीं।

ईशा घर में खुद को अकेला महसूस कर रही हैं

ईशा, अविनाश को उदाहरण देते हुए कहती हैं, "अगर ये ईशा है और ये विवियन है और ये श्रुतिका है, तो मैं विवियन की तरफ ज्यादा वजन रखूंगी (यानी विवियन उनकी पहली पसंद होंगे)। फिर आगे वो अपनी बात समझाते हुए अविनाश से कहती हैं कि अगर वो अकेली हैं और सामने अविनाश हैं ट्रॉफी के लिए, तो वो ऐसे उन्हें झटकेंगी नहीं।" यह भी पढ़ें: कीर्ति सुरेश का Wedding Card हुआ वायरल, सामने आई शादी की डिटेल

अविनाश और विवियन की आपस की क्या है प्लानिंग? 

ईशा दुखी होकर अविनाश की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं कि तेरा मुझे लगता है कि तू ऐसे झटक देगा कि भाड़ में जा। इसपर अविनाश कहते हैं कि तुझे नहीं पता न हम लोग क्या बात करते हैं। ईशा कहती हैं कि तुम लोग मुझे बातचीत में शामिल नहीं करते हो। जवाब में अविनाश कहते हैं कि हां, क्योंकि वहां तेरी जरूरत नहीं होती है। इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें भी कई बार फील होता है कि वो दोनों ज्यादा बॉन्ड बना रहे हैं और वो पीछे रह जाती हैं। यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: जेल से बाहर आई अनुपमा, फूट-फूटकर रोई राही, मां से मिली माफी

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.