Bigg Boss 18: विवियन को धोखा, अविनाश का साथ, फिर क्यों रोई ईशा सिंह?
Eisha Singh Vivian Dsena and Avinash Mishra file photo
Bigg Boss 18 Eisha Singh Crying: बिग बॉस 18 के खेल में अब मजा दोगुना हो गया है, क्योंकि जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं। वैसे-वैसे खेल में मजा बढ़ रहा है। कंटेस्टेंट्स अपने पाले बदल रहे हैं और दोस्त भी अब दुश्मन बनते दिख रहे हैं। दुश्मन भी दोस्त बन रहे हैं और ऐसे में अब विवियन डीसेना को एक बार फिर दोस्ती में धोखा मिला है। बिग बॉस 18 के इस वीक में ऐसा दूसरी बार हुआ है, अब देखना होगा कि विवियन का इस बार क्या रिएक्शन होता है।
अविनाश के बाद ईशा ने दिया धोखा!
जहां अभी तक बिग बॉस 18 में सिर्फ शिल्पा शिरोडकर को लोग पीठ में खंजर मारने वाला बता रहे थे, लेकिन अब लगता है कि हर कोई उनके नक्शेकदम पर चलने लगा है। जहां नॉमिनेशन टॉस्क में अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट किया था, अब उनके बाद ईशा सिंह ने भी टॉस्क के दौरान विवियन को धोखा दे डाला है। बता दे कि इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की तस्वीर उठाकर टाइम गॉड अविनाश मिश्रा तक पहुंचानी है। जिस नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की तस्वीर आखिर में अविनाश तक पहुंचेगी वो खुद को सेफ करने की रेस से बाहर हो जाएगा। ऐसे में आखिर में ईशा अपने दोस्त विवियन की फोटो लेकर जाती है, जिसकी वजह से विवियन इस टास्क से आउट हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Despatch Review: क्राइम जर्नलिस्ट हो तो ऐसा, फैमिली मैन की एक्टिंग देख कह उठेंगे फैंस
अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का गेम
इस 'वीकेंड का वॉर' के बाद से ही अविनाश मिश्रा (Bigg Boss 18 Eisha Singh Crying) के तेवर थोड़े बदल गए हैं और उन्होंने गेम भी काफी बदलाव किया है। अविनाश और ईशा की दोस्ती शो में शुरुआत से देखने को मिल रही है और ऐसे में ईशा के आखिर में विवियन की फोटो लेकर जाना। कहीं न कहीं उन दोनों की चाल नजर आ रही है, क्योंकि इस तरह अविनाश अपने दोस्त विवियन को दो बार नॉमिनेट कर चुके हैं। इस बार जो देखने को मिला है, उसे देखकर तो यही लग रहा है कि ईशा और अविनाश मिलकर विवियन डीसेना के खिलाफ खेल रहे हैं, क्योंकि वो दोनों जीतने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ जाने के लिए भी तैयार रहते हैं।
आखिर क्यों रोईं ईशा सिंह ?
बिग बॉस 18 के प्रोमो में ईशा सिंह विवियन के गले लगकर रो रही है, जो उनकी वजह से टास्क से आउट हो गए हैं। प्रोमो में ईशा सिंह और अविनाश को भी एक दूसरे से बहस करते हुए देखा जा सकता है। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या ईशा रोकर विवियन के सामने अच्छी बनने का नाटक कर रही हैं, ताकि आगे विवियन उन्हें भी अविनाश की तरह गेम में सपोर्ट करते रहें। आखिर सच क्या है, वो तो आने वाले एपिसोड्स में सामने आ ही जाएगा।
यह भी पढ़ें: Top 10 News: ‘डॉन’ का टीजर आउट, Keerthy Suresh ने रचाई शादी; ये हैं मनोरंजन जगत की 10 बड़ी खबरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.