एल्विश यादव से ध्रुव राठी तक, Bigg Boss 18 में किसे देखना चाहते हैं यूजर, जानें क्या कहता है पोल
इमेज क्रेडिट: Google
Bigg Boss 18 Contestants: हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) खत्म ही हुआ है कि यूजर्स को बिग बॉस 18 का बेसब्री से इंतजार है। सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो का लोगों को इंतजार है। हाल ही में अनिल कपूर द्वारा होस्ट बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म हुआ और सना मकबूल के रूप में विनर मिला। अब बिग बॉस 18 की रिलीज डेट तो सामने आ ही गई है तो सभी ये जानना चाहते हैं कि कंटेस्टेंट के रूप में कौन-कौन शो में आने वाला है। E24 Bollywood की टीम ने एक पोल निकाला जिसमें 4 लोगों के नाम दे पूछा कि वो किसे कंटेस्टेंट के रूप में देखना चाहते हैं। आइए आपको भी बता देते हैं कि वो कौन हैं जिन्हें लोग बिग बॉस 18 में देखना चाहते हैं।
Elvish Yadav
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रह चुके एल्विश यादव को यूजर बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट के रूप में देखना चाहते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि यूजर का कहना है।
https://www.facebook.com/e24bollywood/posts/pfbid0ChpJquCxMjEBF2uuM1N2iLy3EwFtxM2bXqWUdmQjBKFwaeN2DF4DpP7yyFMMcHJRl
दरअसल एल्विश वो नाम है जो अक्सर सुर्खियों में रहता है। कभी रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करना तो कभी मारपीट को लेकर। अब भला कौन नहीं चाहेगा बिग बॉस 18 में मसाला मिले।
Dhruv Rathi
अब बात कर लेते हैं ध्रुव राठी की जो एक यूट्यूबर और ब्लॉगर हैं। ध्रुव अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपने यूट्यूब के जरिए बात करते रहते हैं। कई बार तो अपने विवादित बयानों की वजह से भी वो खबरों में छाए रहते हैं। अब पोल में लोगों न ध्रुव राठी के नाम को भी सेलेक्ट किया है और इच्छा जताई है कि वो बिग बॉस 18 में आएं।
Seema Haider
पाकिस्तान से प्यार की खातिर सरहदों को पार कर भारत आई सीमा हैदर अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। हालांकि शुरुआत में तो सीमा विवादों में छा गई थीं, लेकिन अब कहीं न कहीं लोगों ने उन्हें स्वीकार कर लिया है। आने वाले बिग बॉस 18 में वो सीमा को बतौर कंटेस्टेंट देखना चाहते हैं। हालांकि हमारे पोल में जिया शंकर का नाम भी है जिसे लोगों के कम ही वोट मिले हैं।
कब आएगा बिग बॉस 18
अब ये जान लें कि बिग बॉस 18 कब रिलीज होगा। तो जान लें कि आने वाली 5 अक्टूबर 2024 को सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 स्ट्रीम होगा। सभी को इस शो का बेसब्री से इंतजार है। खास बात ये है कि इस बार सलमान खान ही शो को होस्ट करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के 5 कंटेस्टेंट के नाम हो गए कंफर्म? देखें पूरी लिस्ट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.