TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

‘वायरल भाभी’ की करतूतें खुलकर आईं सामने, हेमा शर्मा के पूर्व पति ने लगाए सनसनीखेज आरोप

Bigg Boss 18 Fame Hema Sharma : 'वायरल भाभी' उर्फ हेमा शर्मा इन दिनों 'बिग बॉस 18' में नजर आ रही हैं। मगर घर से बाहर हेमा पर उनके एक्स NRI पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने हेमा के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं।

hema sharma-Gaurav Saxena

Bigg Boss 18 Fame Hema Sharma : सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में नजर आने वाली 'वायरल भाभी' उर्फ हेमा शर्मा सुर्खियों में बनी हुई हैं। घर में भी हेमा शर्मा पहले ही दिन से तहलका मचा रही हैं, मगर अब हेमा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। हेमा शर्मा जो सोशल मीडिया की दुनिया में 'वायरल भाभी' के नाम से फेमस हैं, उनके एक्स NRI पति ने उनकी पोल खोल दी है और उनकी करतूतें भी सरेआम करते हुए उन पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।

एक्स पति ने लगाए गंभीर आरोप

'वायरल भाभी' उर्फ हेमा शर्मा के एक्स पति युगांडा के NRI हैं, जिनका नाम गौरव सक्सेना है। गौरव ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल 'गौरव की कहानी' में हेमा शर्मा पर कई गंभीर इल्जाम लगाए हैं, उसके साथ उनके द्वारा लगाए झूठे आरोपों की भी पोल खोलकर रख दी है। आइए बताते है, गौरव ने हेमा पर क्या-क्या आरोप लगाए हैं।

बच्चों को नहीं दे रही अच्छे संस्कार

गौरव सक्सेना ने अपने यूट्यूब चैनल में वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि हेमा उन्हें उनके बेटे से मिलने नहीं दे रही हैं और वो बच्चों को अच्छे संस्कार भी नहीं दे रही हैं। उन्होंने आगे कहा, उनकी पहले शादी से भी एक बड़ा बेटा है, जो अपने पिता से अलग है। ऐसे में उन्हें डर है कि कहीं उनके बेटे का भी वैसा ही हाल न हो जाए। यह भी पढ़ें: ‘हराम के पैसे नहीं चाहिए’, सलमान खान के पिता के बयान पर फूटा बिश्नोई समाज का गुस्सा

हेमा ने लगाए कई झूठे आरोप

गौरव ने हेमा के झूठे आरोपों के बारे में भी बात की, उन्होंने कहा, हेमा ने उन पर बेटे की किडनैपिंग का आरोप लगाया है, जबकि उनका कहना है कि उन्होंने खुद अपनी मर्जी से हेमा को बेटा दिया है, ताकि वो उनके साथ समय बिता सके। गौरव ने अपने दोस्त के हाथ बच्चे को वापस करवाया था और एक वीडियो भी सबूत के तौर पर बनाया था।

बेटे से नहीं देती मिलने (Bigg Boss 18 Fame Hema Sharma)

गौरव का यह भी कहना है कि हेमा उन्हें उनके बेटे से मिलने नहीं देती है, जब इंडिया भी आए थे, तब भी वो अपने बेटे से नहीं मिल पाए थे। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि हेमा ने उनसे 2.50 करोड़ रुपये का 2 BHK फ्लैट खरीदने की डिमांड की थी, जिसे उन्होंने मना कर दिया था।

घरेलू हिंसा की दी धमकी

गौरव का कहना है कि हेमा ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज कराने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया है कि वो हर महीने 3 से 4 लाख रुपये खर्च करते थे, जब वो दोनों साथ रहते थे। अलग होने के बाद भी वो उन्हें 1 लाख रुपये दे रहे हैं और उनके घर का किराया भी वही देते हैं। गौरव का कहना है कि इस समय हेमा बिग बॉस 18 में है और वो शो में लोगों की सहानुभूति के चलते उनके बारे में उल्टी-सीधी बातें कर सकती हैं। यह भी पढ़ें: ‘जब तुम्हारे मां बाप ने…’, यूट्यूबर Gaurav Taneja ने पत्नी संग शेयर की फोटो, डिवोर्स रूमर्स पर लगाया विराम

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.