Bigg Boss 18 Contestant Alice Kaushik: बिग बॉस 18 का आगाज हो चुका है। शो का प्रोमो तो दर्शकों के सामने आ ही गया है, वहीं अब कंटेस्टेंट्स के नामों का भी खुलासा हो चुका है। इस बार सलमान खान के रियलिटी शो में 17 कंटेस्टेंट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं। उन्हीं में से एक नाम टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस एलिस कौशिक का भी है। ‘पांड्या स्टोर’ से अपनी पहचान बनाने वाली एलिस की गिनती टीवी की ग्लैमरस बहू में से होती है। एलिस की रील लाइफ से तो आप वाकिफ ही होंगे, लेकिन बिग बॉस में ऑडियंस को पता चलेगा कि आखिर एलिस अपनी रियल लाइफ में कैसी हैं। आइए आपको बताते हैं एलिस से जुड़ी कुछ बातें।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से की ग्रेजुएशन
दिल्ली में पली बढ़ी एलिस ने मुंबई में आकर अपने सपने की उड़ान भरी। एलिस उन एक्ट्रेस में से हैं जो पढ़ी लिखी हैं। एक्ट्रेस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की है। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग और मॉडलिंग में दिलचस्पी थी। उन्होंने सूर्यपुत्र कर्ण से अपने करियर की शुरुआत की थी। यह उनका डेब्यू टीवी सीरियल था। इस सीरियल से एलिस को एक्टिंग की दुनिया में पहचान मिली। वहीं इसके बाद एक्ट्रेस ने कहां हम कहां तुम और पांड्या स्टोर जैसे टीवी शोज करके अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया।
यह भी पढ़ें: अर्चना पूरन सिंह की सास की हुई मौत, फिर भी ठहाके लगाने को मजबूर थी एक्ट्रेस, 15 मिनट बाद पति का आया था रिएक्शन
कंवर ढिल्लों के साथ जुड़ा नाम
टीवी सीरियल्स के बाद एक्ट्रेस अब पहली बार कोई रियलिटी शो में पार्टिसिपेट कर रही हैं। वहीं उनकी लव लाइफ की बात करें तो एलिस का नाम उनके को-एक्टर कंवर ढिल्लों से जोड़ा जाता है। जानकारी के अनुसार दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। एलिस ने मार्च में कंवर के जन्मदिन पर एक क्यूट वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने ‘हैप्पी बर्थडे माय’ लव भी लिखा था। इससे साफ है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं जब कवंर से एलिस और उनकी शादी की बात की गई तो, एक्टर ने कहा कि अभी दोनों अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं। शादी या सगाई का अभी कोई प्लान नहीं है।
इन कंटेस्टेंट का भी नाम पक्का
बिग बॉस में एलिस के साथ-साथ निया शर्मा, गश्मीर महाजनी, न्यारा बनर्जी, सुरभि ज्योति और मुस्कान बामने का भी नाम शामिल है। बिग बॉस 18 6 अक्टूबर को कलर्स और जीयो सिनेमा पर टेलीकास्ट होने जा रहा है। निया शर्मा का नाम शो में जाने के लिए कंफर्म हो गया है। बाकी सीजन्स की तरह ही ये वाला सीजन भी बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ही होस्ट करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: डिवोर्स रूमर्स के बीच ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री लेंगी सलमान खान की हीरोइन?