---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: निया शर्मा-नायरा बनर्जी के बीच होगी कांटे की टक्कर? 3 चीजें हैं दोनों में कॉमन

Bigg Boss 18 Nyra Banerjee Vs Nia Sharma: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 के लिए टेलीविजन की दुनिया की हसीनाओं निया शर्मा और नायरा बनर्जी को कंफर्म कंटेस्टेंट बताया जा रहा है। ऐसे में निया और नायरा दोनों के बीच शो में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Bigg Boss 18 Nyra Banerjee Vs Nia Sharma
Bigg Boss 18 Nyra Banerjee Vs Nia Sharma

Bigg Boss 18 Nyra Banerjee Vs Nia Sharma: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 को लेकर नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं और वो दर्शकों की एक्साइटमेंट को भी बढ़ा रहे हैं। बिग बॉस 18 के कंफर्म  कंटेस्टेंट्स के नामों को लेकर भी लगातार खबरें सामने आ रही हैं। इस बार शो में टेलीविजन जगत की दो हसीनाओं निया शर्मा और नायरा बनर्जी के नाम शो के लिए सामने आए हैं। यह दोनोंं ही टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस हैं, ऐसे में शो में इन दोनों के बीच दर्शकों को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।

निया शर्मा वर्सेस नायरा बनर्जी

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लिए टेलीविजन की दुनिया की हसीनाओं निया शर्मा और नायरा बनर्जी को कंफर्म कंटेस्टेंट बताया जा रहा है। निया और नायरा दोनों ने ही छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियां और दोनों अपनी बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती हैं। बिग बॉस के घर में तो दोनों एक्ट्रेस बोल्डनेस के साथ-साथ ड्रामे का भी दोगुना तड़का लगाती दिखाई देंगी। इस वजह से शो में दोनों के बीच कड़ी टक्कर भी देखने को मिल सकती है और शो में किसे ज्यादा लाइमलाइट मिलती है, ये भी देखना दिलचस्प होने वाला है।

यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड पर झूठा रेप केस, पूर्व पति से मांगे लाखों रुपये, एक्टिविस्ट ने खोली एडल्ट स्टार की पोल

3 बातें हैं बिल्कुल कॉमन (Bigg Boss 18 Nyra Banerjee Vs Nia Sharma)

बहन बनकर मिली पहचान

निया और नायरा दोनों को ही टीवी की दुनिया में बहन के रोल से पॉपुलैरिटी हासिल हुई है। यह दोनों ही बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और सोशल मीडिया पर भी इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। निया शर्मा ने एक हजारों में मेरी बहना है में  छोटी बहन मानवी का रोल प्ले किया था। दूसरी तरफ नायरा ने दिव्य-दृष्टि शो में छोटी बहन दिव्या के रोल से चर्चा में आई थीं। बहन के रोल से एकदम बिंदास रोल में नजर आने वाली यह दोनों ही हसीनाएं किसी भी मामले में एक-दूसरे से कम नहीं हैं।

ओटीटी पर दिखाई बोल्डनेस (Bigg Boss 18 Nyra Banerjee Vs Nia Sharma)

टेलीविजन के बाद ओटीटी पर भी यह दोनों हसीनाएं अपनी बोल्डनेस का जलवा बिखेर चुकी हैं। निया शर्मा की बोल्डनेस का तो कोई जवाब नहीं है और वो अक्सर ही इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं और नायरा भी एक से बढ़कर एक हॉट फोटोशूट कराती रहती हैं। निया ने वेब सीरीज ट्विस्टेड में जमकर इंटीमेट सीन फिल्माए थे और नायरा ने भी हेलो जी और फूह से फैंटेसी खूब बोल्ड सीन दिए थे।

सुपरनैचुरल शोज में आईं नजर 

निया और नायरा (Nyra Vs Nia) की बात करें तो यह दोनों हसीनाओं को आप टेलीविजन पर  सुपरनैचुरल शोज करते देख चुके हैं, जहां निया ‘नागिन’ से लेकर ‘चुड़ैल’ के किरदार निभाती दिखाई दे चुकी हैं। वहीं, नायरा बनर्जी को भी ‘पिशाचिनी’ के रोल में दर्शकों ने बहुत प्यार लुटाया है। ऐसे में अब देखना होगा कि सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में कौन दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होती है।

यह भी पढ़ें: कपूर खानदान के चिराग का फेसबुक अकाउंट हैक, पहले Ranveer Allahbadia हुए थे शिकार

First published on: Sep 30, 2024 07:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.