TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Bigg Boss 18: चाहत पांडे के साथ रिलेशन पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड मानस शाह ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

Chahat Pandey’s Rumored Boyfriend Manas Shah: बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चाहत पांडे की पर्सनल लाइफ बीते कई दिनों से चर्चा चल रही है। इसी बीच एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड मानस शाह ने उनके साथ वायरल हो रही फोटो पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

Chahat Pandey’s Rumored Boyfriend Manas Shah
Chahat Pandey’s Rumored Boyfriend Manas Shah: बिग बॉस 18 में चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड कौन है इसे लेकर काफी चर्चा चली है। एक तरफ उनकी मां ने मेकर्स को बेटी के बॉयफ्रेंड को ढूंढ निकालने का इनाम रखते हुए चैलेंज दे डाला है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर टीवी एक्टर मानस शाह के साथ चाहत पांडे की फोटो वायरल होने लगी। एक्टर को उनका रूमर्ड बॉयफ्रेंड बताया जा रहा था। इन अफवाहों पर मानस शाह ने खुद सामने आकर सफाई दे डाली है।

मानस शाह ने चाहत का बॉयफ्रेंड होने पर दी सफाई

चाहत पांडे संग चल रही अफेयर की अफवाहों पर टीवी एक्टर मानस शाह ने चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में मानस शाह ने टेली चक्कर को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि वह चाहत के बॉयफ्रेंड नहीं हैं। उन्होंने कहा, "मैं चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड नहीं हूं। सच कहूं तो मैं उनसे अपनी जिंदगी में सिर्फ एक-दो बार ही मिला हूं। मैं उन्हें सिर्फ पेशेवर काम के जरिए जानता हूं और इससे ज्यादा कुछ नहीं।" मानस ने बताया कि वह चाहत के साथ किसी भी तरह के रिश्ते में नहीं हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की वजह से उनसे लोग तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। लेकिन ये सब लोगों की गलतफहमी है। मानस शाह ने सोशल मीडिया पर चाहत और उनके नाम की अफवाह फैलाने वालों पर गुस्सा जाहिर करते हुए अपील की कि उनके बारे में गलत बातें न फैलाई जाएं। एक्टर के इस बयान से साफ पता चलता है कि दोनों के बीच किसी भी प्रकार का कोई रिश्ता नहीं है।

सेट पर झगड़े और टीआरपी पर बोले एक्टर

मानस शाह ने चाहत के साथ किए गए शो से जुड़ी बातों को भी शेयर किया। दरअसल मानस और चाहत ने एक साथ शो 'नाथ' किया है। उन्होंने बताया, "नाथ के सेट पर मेरे और चाहत के बीच किसी तरह का झगड़ा नहीं हुआ। शो की टीआरपी उनके साथ काम करने के दौरान काफी अच्छी थी, लेकिन उनके जाने के बाद रेटिंग गिरने से शो ऑफ-एयर हो गया।" मानस ने यह भी बताया कि प्रोडक्शन हाउस ने चाहत को शो के हीरो और हीरोइन दोनों के तौर पर बुलाया था। उन्होंने भरोसा जताते हुए बताया कि बिग बॉस 18 से बाहर आने के बाद चाहत को बड़े प्रोजेक्ट्स मिलेंगे। यह भी पढ़ें:  ब्रेन स्ट्रोक के बाद अब कैसी है Tiku Talsania की हालत? रश्मि देसाई ने शेयर की एक्टर की Health Update

बिग बॉस में जाने पर कही ये बात

मानस शाह ने बताया कि पांच साल पहले उन्हें बिग बॉस में जाने का ऑफर मिला था लेकिन उनके पहले इंटरव्यू क बाद उन्हें दोबारा कॉल नहीं आया। उन्होंने कहा, "मैं बिग बॉस का हिस्सा बनना पसंद करूंगा। यह एक शानदार शो है और इसमें भाग लेना मेरे लिए एक अलग एक्सपीरियंस होगा।" यह भी पढ़ें: Game Changer Vs Fateh BO: दूसरे दिन ‘गेम चेंजर’को लगा तगड़ा झटका, औंधे मुंह गिरा ‘फतेह’ का कलेक्शन

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.