Bigg Boss 18 से Chahat Pandey ने 98 दिनों में ली इतनी मोटी रकम, बेघर होकर भी हो गईं मालामाल!
Bigg Boss 18 chahat pandey file photo
Chahat Pandey Evicted: बिग बॉस 18 का फिनाले वीक शुरू हो गया है और शो को उसके टॉप 7 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। 14 हफ्ते तक शो में रहने के बाद चाहत पांडे शो से बेघर हो गई हैं। श्रुतिका अर्जुन के बाद एक और एलिमिनेशन घर में हुआ, जिसमें चाहत का सफर शो से खत्म हो गया है। बिग बॉस में शुरुआत से ही सोलो खेलने के बावजूद चाहत पांडे 98 दिनों तक घर में अपनी जगह बनाकर रखने में कामयाब हुईं। हालांकि अब वो शो से आउट हो गई हैं, लेकिन बेघर होने के बाद भी एक्ट्रेस मालामाल हो गई हैं। आइए बताते हैं कि चाहत पांडे ने बिग बॉस 18 में 98 दिनों तक रहने की कितनी मोटी रकम वसूली है।
यह भी पढ़ें: Bigg boss की ट्रॉफी जीतने से चूके ये 5 मास्टरमाइंड, क्या Karanveer Mehra का भी टूटेगा सपना?
चाहत ने 1 हफ्ते की कितनी फीस ली?
टेलीविजन एक्ट्रेस चाहत पांडे ने कलर्स से रियलिटी शो बिग बॉस 18 में 98 दिन बिताए हैं और उन्होंने शो के जरिए अच्छी कमाई कर ली है। चाहत पांडे को मेकर्स की तरफ से हर वीक अच्छी फीस दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चाहत पांडे को बिग बॉस 18 के हर हफ्ते करीबन 1 से 2 लाख रुपये फीस दी गई है।
14 हफ्ते के चाहत ने ली मोटी रकम (Chahat Pandey Evicted)
ऐसे में चाहत पांडे के घर के अदंर पूरे 14 हफ्तों तक रहने के बाद उनको करीबन 28 लाख रुपये फीस दी गई होगी। चाहत पांडे भले ही शो से आउट हो गई हैं, लेकिन इतने हफ्ते तक शो में टिकी रही हैं और उनकी पॉपुलैरिटी भी पहले कई गुना बढ़ गई है। चाहत पांडे ने पहले दिन से लोगों के बीच अपनी जगह बनानी शुरू कर दी थी और लोग उनको टॉप 5 में देख रहे थे।
विनर को कितनी मिलेगी प्राइज मनी
बता दें कि बिग बॉस 18 के विनर का ऐलान तो 19 जनवरी की रात ही होगा। मगर उस से पहले शो के विनर को मिलने वाली प्राइज मनी रिवील हो चुकी है। टॉप 7 में जो भी कंटेस्टेंट विनर बनता है, उसे एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिया जाएगा। अब देखना है कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट के घर जाती है। विवियन डीसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और शिल्पा शिरोडकर अभी विनर की रेस में बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के टॉप 5 कौन? पॉपुलैरिटी रैंकिंग में शॉकिंग रिजल्ट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.