ईशा vs अविनाश और चुम vs करणवीर, किसका प्यार सच्चा और कौन कर रहा स्टंट?
Bigg Boss 18 Couple
Bigg Boss 18 Avisha vs Chumveer: बिग बॉस 18 में इन दिनों प्यार की हवा चल रही है। एक और जहां शुरुआत से ही अविनाश और ईशा में मजबूत बॉन्ड नजर आ रहा है, वहीं चुम दरांग भी करणवीर के साथ मजबूती से खड़ी है। दो कपल की ये दोस्ती और बॉन्डिंग धीरे-धीरे फीलिंग्स की ओर बढ़ती दिख रही है। इसका ताजा सुबूत राशन टास्क में भी देखने को मिला, जब बिग बॉस के कंटस्टेंट का सच से सामना हुआ। दोनों कपल ने नेशनल टीवी परअपनी फीलिंग्स का इजहार कर दिया। अब सवाल यह है कि क्या ईशा-अविनाश और चुम और करणवीर की बॉन्डिंग या फीलिंग्स सच में सही हैं या ये स्टंट है तो सिर्फ शो में दिखने के लिए एक-दूसरे को यूज कर रहे हैं।
बिग बॉस ने अविनाश से पूछी उनके दिल की बात
बिग बॉस 18 के राशन टास्क में भी अविनाश को बिठाकर बिग बॉस बोलते हैं कि अविनाश अपने इमोशंस को छुपाते हैं। इस पर वो बोलते हैं कि ईशा के लिए उनके दिल में सॉफ्ट कॉर्नर है। इसपर बाहर से ईशा बोलती हैं कि 'हां पर तुझे लगता है तो बोल न।' फिर अविनाश बोलते हैं कि 'अरे सॉफ्ट कॉर्नर एक्स्ट्रा है।' ईशा फिर शर्माने लग जाती हैं और अविनाश भी हंसते दिखते हैं। फिर बाहर आकर अविनाश शर्माने लगते हैं और ईशा को गले लगाते हैं। बता दें कि इसके पहले भी ईशा से अविनाश कई बार फीलिंग जाहिर कर चुके हैं लेकिन हर बार वो इग्नोर करते हुए बातों को दबा देती हैं।
बिग बॉस ने चुम से पूछी उनकी फीलिंग
बिग बॉस 18 की दूसरी जोड़ी के बारे में बात करें तो वो करणवीर मेहरा और चुम हैं। दोनों को अक्सर किसी कपल की तरह एक-दूसरे की केयर करते हुए और हर बात पे साथ देते हुए साथ देते हुए देखा जाता है। करणवीर ने कई बार चुम से अपनी फीलिंग जाहिर की हैं लेकिन वो शरमाते हुए ब्लश करने लगती हैं। हाल ही में जब राशन टास्क में बिग बॉस बोलते हैं कि 'चुम, करण को प्यार करती हैं, लेकिन बाहर क्या दिखेगा इस डर से चुम अपनी फीलिंग्स दबा कर रखती हैं' तो इस बात पर शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा हां' बोलते हैं। ईशा फिर बोलती हैं 'करण कमॉन यार', तो करण भी फिर 'हां' बोलते हैं। वहीं चुम हंसने लगती हैं। इसके बाद जब चुम बहार आती हैं तो करण उन्हें फ्लाइंग किस करते हैं, उनका हाथ पकड़ लेते हैं और हंसते हैं। चुम शर्माते हुए वहां से चली जाती हैं।
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: खतरे में पड़ी राही की जान, अनुपमा के सामने आई प्रेम की सच्चाई, शो में आया जबरदस्त ट्विस्ट
दोनों का वीडियो वायरल
बिग बॉस के लाइव फीड से चुम और करणवीर का एक वीडियो भी वायरल जिसे देखकर कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग दोनों के इस वीडियो पर प्यार बरसा रहे हैं। इस वीडियो में करणवीर मेहरा और चुम दरांग बेड पर साथ में लेटे होते हैं। घर की लाइट्स बंद हो जाती हैं। दोनों ने कंबल से अपने-अपने सिर ढक रखे होते हैं। फिर चुम को करणवीर नींद से जगाते हुए नजर आते हैं। इसके बाद कोई उठता नहीं है बल्कि एक-दूसरे को गले लगते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखते हुए लोग कॉमेंट कर रहे हैं कि जरूर उनके बीच रोमांटिक एंगल चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Top Google Search में नाम देख रोईं Hina Khan, बोलीं-कैंसर होना कोई गर्व की बात नहीं
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.