Tuesday, 8 October, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 17 के बाद वेब सीरीज बनाएंगे Munawar Faruqui, भविष्य का पूरा प्लान किया रिवील

Bigg Boss 17 Munawar Faruqui Future Plan: मुनव्वर फारुकी ने बताया है कि वो बिग बॉस सीजन 17 के खत्म होने के बाद क्या करेंगें।

Bigg Boss 17 Munawar Faruqui Abhishek Kumar
Bigg Boss 17 Munawar Faruqui Abhishek Kumar

Bigg Boss 17 Munawar Faruqui Future Plan: में भले ही कंटेस्टेंट दिनभर मस्ती या एक-दूसरे को नीचे गिराने में व्यस्त रहते हों, लेकिन एक कंटेस्टेंट ऐसा भी है जो खाली समय मिलते ही उसका पूरा इस्तेमाल करना जानता है। जी हां, ये कोई और नहीं बल्कि फेमस कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) हैं। इन्होंने बिग बॉस 17 के बाद का प्लान भी अभी से तय कर लिया है और घर के साथी कंटेस्टेंट से बात करते हुए मुनव्वर फारुकी ने खुद इसका खुलासा भी कर दिया है।

मुनव्वर का फ्यूचर प्लॉन (Munawar Faruqui Future Plan)

मुनव्वर फारुकी ने हाल में अभिषेक कुमार और अरुण मैशेट्टी के सामने बताया है कि वो बिग बॉस सीजन 17 के खत्म होने के बाद क्या करने वाले हैं। दरअसल, फारुकी ने खुलासा किया है कि वो एक वेब सीरीज बनाएंगे। उन्होंने बतया ‘वो पिछले तीन साल से इस वेब सीरीज़ पर काम कर रहे हैं। इसका पहला एपिसोड पूरा हो चुका है। अभी भी इस वेब पर काम चल रहा है। दो साल तक मैं उसको चेंज करता रहा हूं क्योंकि पूरा सीजन उस हिसाब से होगा।’

वेब सीरीज बनाएंगे मुनव्वर

गौरतलब है कि बिग बॉस 17 के फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में कंटेस्टेंट ने अपने भविष्य के प्लान पर बात करनी शुरू कर दी है। इसी बीच बिग बॉस कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने अपनी वेब सीरीज को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने आगे कहा, ‘जो स्टोरी चलेगी वो सारी रिलेटेड और प्रॉपर तरीके से होनी चाहिए। इसमें किसी भी चीज़ की कमी न रह जाये। फर्स्ट एपिसोड मेन होता है तो, उसमें पूरा फ्लेवर होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: RIP! जानी-मानी सिंगर ने अचानक दुनिया को कहा अलविदा, म्यूजिक इंडस्ट्री से आई दुखद खबर

6 महीने में लिखेंगे 2 सीजन (Bigg Boss 17)

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं यहां से जाने के बाद अगर 6 महीने फ्री रहा…और वेब सीरीज पर काम करने बैठ गया तो मैं 10 एपिसोड – 2 सीजन तक लिख सकता हूं। मुनव्वर की वेब सीरीज की स्टोरी क्या होगी? इस बात का अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उन्होंने बस इतना हिंट दिया है कि यह कॉमेडी-ड्रामा बेस्ड सीरीज होगी। बता दें कि इस सीजन के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ही रहे हैं।

First published on: Jan 21, 2024 05:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.