Bhuvan Bam ने क्यों कराई लिप सर्जरी? यूट्यूबर का बदला हुलिया, न्यू लुक देख फैंस शॉक्ड
Bhuvan Bam
Bhuvan Bam New Look: यूट्यूब चैनल 'बीबी की वाइन्स' से फेमस होने वाले यूट्यूबर और अब एक्टर बन चुके भुवन बाम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार भुवन बाम का नया लुक उनको लोगों के बीच चर्चा में ले आया है, जिसे देखकर हर कोई शॉक्ड है। भुवन बाम का हुलिया बदल गया है और इस बीच उन्होंने इसे लेकर रिएक्शन भी दिया है। एक्टर इस दौरान ये भी बताया है कि अपने लेटेस्ट लुक से एक महीने पहले उनको लिप सर्जरी भी करवानी पड़ी है, आइए जानते हैं कि आखिर क्यों एक्टर ने लिप सर्जरी करवाई?
यह भी पढ़ें: Indian Idol 12 विनर का खतरनाक एक्सीडेंट, सिंगर पवनदीप राजन को आई गंभीर चोटें
भुवन बाम ने नए लुक पर की बात
भुवन बाम के नए लुक की फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिस लोग फैंस जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक,भुवन बाम ने अपने लेटेस्ट लुक के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं एक आलसी शख्स हुआ करता था, मगर अब मैंने उस आलस्य को पीछे छोड़ दिया है। अब जब मैं 30 पार कर चुका हूं, तो मुझे लगा कि अब टाइम आ गया है कि मैं अपनी हेल्थ पर ध्यान दूं। मैं पिछले डेढ़ साल से लगातार वर्कआउट कर रहा हूं और मैंने शुगर लेना बिल्कुल बंद कर दिया है। इसका असर सीधे तौर पर मेरे फेस पर देखने को मिला है।'
ट्रांसफॉर्मेशन के लिए बदला डेली रूटीन
इस बारे में ज्यादा बात करते हुए भुवन बाम ने बताया कि वो हमेशा से ही दुबले-पतले रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन के टाइम घर पर रहकर उनका वजन काफी बढ़ गया था। भुवन ने बताया कि उन्होंने एक लुक टेस्ट दिया था, जिसके लिए उनको क्लीन शेव होना था। तब उन्होंने फील किया था कि उनके फेस पर काफी फैट है। उसके बाद ही उन्होंने अपने डेली रूटीन में बदलाव किया और अब उनके शरीर से सुस्ती तो बिल्कुल खत्म हो गई है।
एक्टर ने क्यों करवाई लिप सर्जरी?
भुवन बाम ने इस दौरान यह भी बताया कि उन्होंने अपने नए लुक को फैंस के साथ शेयर करने से ठीक 1 महीने पहले ही लिप सर्जरी करवाई है। भुवन बाम ने लिप सर्जरी के बारे में बात करते बताया कि उनकी अभी रिकवरी चल रही है। भुवन बाम ने कहा, 'मेरे मुंह में एक फोड़ा हो गया था जो धीरे-धीरे म्यूकोसेल में बदल गया। ये इतना बड़ा हो गया कि ये कैमरे पर भी दिखने लगा क्योंकि मेरे निचले होंठ का लेफ्ट साइड का हिस्सा फूलने लगा था। मैं उस समय शूटिंग कर रहा था, इसलिए मैंने सर्जरी करवाने के लिए ब्रेक लिया। बिना सर्जरी के ये ठीक नहीं हो रहा था और लगातार फोड़ा बढ़ रहा था।'
यह भी पढ़ें: Ullu ऐप के मालिक Vibhu Agarwal कौन? कमाई जान उड़ जाएंगे होश
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.