TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Bhool Chuk Maaf क्यों रखा फिल्म का नाम? डायरेक्टर ने किया रिवील

Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' रिलीज के लिए तैयार हैं और इस फिल्म का नाम ये क्यों रखा गया है, इस बारे में E24 से खास बातचीत में डायरेक्टर ने फिल्म के नाम 'भूल चूक माफ' रखने की वजह का खुलासा किया।

bhool chuk maaf
Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' 9 मई को रिलीज होने जा रही है और यह एक कॉमेडी -रोमांटिक फिल्म है। टाइम लूप पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर और टीजर लोगों को बहुत पसंद आए हैं। इस फिल्म की रिलीज से पहले फैंस बहुत एक्साइटेड हैं। मगर फिल्म का नाम भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। ऐसे में E24 को दिए खास इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर करण शर्मा ने खुद यह नाम रखने के पीछे की वजह का खुलासा किया।

क्यों रखा फिल्म का ये नाम?

करण शर्मा ने कहा, 'मेरे घरवाले बहुत ही धार्मिक लोग हैं और ये जो शब्द है ना हर बार, जब मैं उनके साथ मंदिर जाता था या कहीं और जाता था, मेरे कानों में पड़ता था। तो मेरे दिमाग में था कि इस शब्द को लेकर में फिल्म जरूर बनाऊंगा। हम लोग जाकर मंदिर में बोलते हैं ना भगवान कोई गलती हो तो भूल-चूक माफ। तो आम जिंदगी का हिस्सा है ये और मुझे फिल्मों में वो चीज बहुत पसंद आती है, जो डे टू डे लाइफ से जुड़ा हो। लोग उनसे जल्दी जुड़ जाते हैं। ' इस बारे में करण ने आगे क्या बोला वो आप E24 के इस वीडियो में देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेलेब्स को बॉलीवुड एक्टर ने लगाई फटकार, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर उठाए थे सवाल

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.