TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘भूल चूक माफ’ बनी 2025 की सातवीं सबसे बड़ी हिंदी फिल्म, वामिका-राजकुमार की केमिस्ट्री ने जीता दिल

वामिका-राजकुमार की फिल्म भूल चूक माफ की बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई जारी है। वहीं यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है।

साल 2025 में जब बड़े बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कदम जमाया हुआ था। उसी समय राजकुमार राव और वामिका गब्बी की छोटे बजट वाली फिल्म 'भूल चूक माफ' ने शांती से सिनेमाघरों में अपना कदम रखा। इस फिल्म ने तो अब अलग-अलग रिकॉर्ड बनाकर इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल हो चुकी है। फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और भूल चूक माफ की लगातार शानदार कमाई जारी है। आइए जानते हैं कि इसने अब तक कितने रुपए कमाए हैं।

‘भूल चूक माफ’ ने रचा इतिहास 

‘भूल चूक माफ’ में राजकुमार राव और वामिका गब्बी द्वारा निभाई गई मुख्य भूमिकाएं दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 47.34 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करते हुए साल की सातवीं सबसे  ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म को समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और दर्शकों में भी इसकी मौखिक प्रशंसा ने टिकट खिड़की पर इसके प्रदर्शन को धीरे-धीरे मजबूत किया।

बड़ी फिल्मों के बीच बनाई जगह

इस साल अब तक विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ 585.7 करोड़ रुपये की कमाई के साथ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सबसे टॉप पर है। इसके बाद ‘रेड 2’ ने 165.61 करोड़ कमाने के बाद दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है। ‘स्काई फोर्स’ ने 113.63 करोड़ कमाए हैं। वहीं ‘सिकंदर’ ने 110.36 करोड़, ‘केसरी 2’ ने 92.1 करोड़ और ‘जाट’ ने 88.64 करोड़ जैसी फिल्में हैं। इन बड़े बजट और बड़े सितारों से सजी फिल्मों की भीड़ में ‘भूल चूक माफ’ जैसी कंटेंट-ड्रिवन फिल्म का टॉप 7 में शामिल होना इसकी सफलता हासिल की है। यह भी पढ़ें:  Miss World 2025 की फाइनलिस्ट बनीं नंदिता गुप्ता, छोटी बहन ने कहा- ‘दीदी क्राउन को घर लेकर आओ’

राजकुमार राव की आने वाली फिल्मों पर टिकी सबकी नजरें 

‘भूल चूक माफ’ के सक्सेस के बाद अब राजकुमार राव अपनी अगली एक्शन फिल्म ‘मालिक’ की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस फिल्म को पुलकित डायरेक्टर कर रहे हैं। फिल्म अगले कुछ महीनों में रिलीज हो सकती है। इसके साथ ही राव ने इस साल अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी लॉन्च किया है, जिसकी पहली फिल्म ‘टोस्टर’ होगी, जिसे उनकी पत्नी पत्रलेखा प्रोड्यूस कर रही हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के 7 सेलेब्स बन सकते हैं कंटेस्टेंट, सलमान खान के शो का मिला ऑफर!    

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.