कौन हैं ‘Bhool Bhulaiyaa 3’ गाने वाले Pitbull? नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश
Pitbull Net Worth
Pitbull Net Worth: 'भूल भुलैया 3' का टाइटल ट्रैक जब से रिलीज हुआ है तब से इंटरनेट पर ट्रेड कर रहा है। इस गाने को नीरज श्रीधर और दिलजीत दोझांस और वर्ल्ड फेमस रैपर पिटबुल ने गाया है। इस गाने को फैंस का भर-भर के प्यार मिल रहा है। इस गाने को कई फैंस इसलिए भी पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसमें पिटबुल ने अपनी आवाज दी है। पिटबुल वर्ल्ड फेमस रैपर हैं जिन्होंने कई हिट गाने गाए हैं। पिटबुल ने आपने गानों से कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। क्या आप जानते हैं कौन हैं रैपर पिटबुल और कितनी हैं इनकी नेटवर्थ?
पिटबुल ने 'भूल भुलैया 3' का टाइटल ट्रैक को दी है अपनी आवाज
पिटबुल एक अमेरिकन रैपर के साथ-साथ एक्टर भी हैं। पिटबुल का असली नाम अर्मंडो क्रिश्चियन पेरेज है। रैपर को मिस्टर 305 या मिस्टर वर्ल्ड वाइड के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने अपना स्टेज नेम पिटबुल इसलिए रखा क्योंकि ये एक कुत्ते की प्रजाति होती है। रैपर का ऐसा मानना है कि उन्होंने अपने लिए यही नाम इसलिए चुना क्योंकि पिटबुल प्रजाति के कुत्ते एक बार जिस भी चीज को पकड़ लेते हैं उसे फिर छोड़ते नहीं हैं वो लगातार लड़ते हैं बिना हार माने, रैपर भी ऐसे ही हैं। पिटबुल ने 2000 के दशक की शुरुआत में अपने करियर की शुरूआत की थी। पिटबुल ने अपने करियर में कई हिट गाने गाए हैं। अपने गानों से रैपर ने रिकॉर्ड भी तोड़े हैं।
पिटबुल नेट वर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक रैपर पिटबुल की कुल नेटवर्थ 10 करोड़ है। पिटबुल आज दुनिया के सबसे पॉपुलर म्यूजिक आर्टिस्ट में से एक हैं। रैपर की दुनियाभर में काफी फैन फॉलोइंग है। पिटबुल के गानों के लोग दीवाने हैं।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! ‘स्त्री 3’ पर आया बड़ा अपडेट, श्रद्धा कपूर ने फिल्म की कहानी पर दिया बड़ा हिंट
पिटबुल वर्कफ्रंट
पिटबुल का साल 2004 में पहला एल्बम रिलीज हुआ था। इस एल्बम में 'बैक अप', 'तोमा', 'दैट्स नैस्टी' जैसे गाने थे। इस एल्बम में पिटबुल ने स्पैनिश सिंगर एनरिक इग्लेसियस के साथ 2010 में पिटबुल ने 'आई लाइक इट' गाना गाया था। यहीं से दोनों की जोड़ी हिट हुई और बाद में उन्हें कॉन्सर्ट में भी साथ परफॉर्म करते देखा गया। एनरिक इग्लेसियल के अलावा पिटबुल ने केशा, अशर, जेनिफर लोपेज, डैडी यैंकी, शॉन पॉल, रिकी मार्टिन जैसे और भी आर्टिस्ट संग काम किया है। 2023 में पिटबुल की गई एल्बम 'ट्रैकहाउस' रिलीज हुई थी। इसके अलावा वो कई टीवी शोज में बतौर गेस्ट नजर आ चुके हैं। साथ ही फिल्मों में वॉयस एक्टिंग कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: ‘दवाइयां खाकर सामने ही मर जाउंगी…’सीनियर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने क्यों बोली घर में इतनी बड़ी बात
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.