TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

नहीं रहे Bhool Bhulaiyaa 3 के आर्ट डायरेक्टर Rajat Poddar, गम में डूबी इंडस्ट्री

Rajat Poddar Passes Away: सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आई है, भूल भुलैया 3 के प्रोडक्शन डिज़ाइनर और आर्ट डायरेक्टर रजत पोद्दार का अचानक निधन हो गया है।

Rajat Poddar
Rajat Poddar Passes Away: सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आई है, 'भूल भुलैया 3' के प्रोडक्शन डिज़ाइनर और आर्ट डायरेक्टर रजत पोद्दार का अचानक निधन हो गया है। बर्फी, फाइटर, पठान जैसी फिल्मों में काम करने वाले रजत पोद्दार के निधन की पुष्टि उनके दोस्त और निर्देशक अनीस बज्मी ने की है। अनीज बज्मी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने दोस्त रजत के निधन की जानकारी साझा की है, हालांकि अभी प्रोडक्शन डिज़ाइनर और आर्ट डायरेक्टर की अचानक मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है।

रजत पोद्दार का निधन (Rajat Poddar Passes Away)

बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे चुके प्रोडक्शन डिज़ाइनर और आर्ट डायरेक्टर रजत पोद्दार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अनीस बज्मी ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आज मैंने एक बहुत ही प्यारे दोस्त को खो दिया। एक बेहतरीन इंसान और एक मास्टर प्रोडक्शन डिज़ाइनर। बहुत जल्दी चले गए.. आप हमेशा याद आएंगे "रजत दा"'   यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की वो 5 फिल्में जो सिनेमाघरों में हुई फ्लॉप, लेकिन OTT पर आते ही बिखेरा जलवा

अनीज बज्मी ने की पुष्टि

अनीस बज्मी ने News 24 से बातचीत में प्रोडक्शन डिज़ाइनर और आर्ट डायरेक्टर रजत पोद्दार के निधन की पुष्टि की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि रजत को कोई भी स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। उनके निधन से ठीक एक रात पहले ही दोनों ने बात भी की थी। अनीस बज्मी ने कहा, 'मैं अवाक हूं। वह एक बहुत अच्छे इंसान और प्यारे दोस्त थे। रजत लंदन में थे और कल रात हमारी अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें भूल भुलैया 3 का टीज़र कितना पसंद आया और उन्होंने मुझसे इसे शेयर करने के लिए कहा। वास्तव में, उन्होंने इसके बाद टीज़र की एक स्टोरी पोस्ट की।'

दोस्त के जाने का लगा सदमा

अनीस बज्मी ने आगे कहा,   'मुझे यकीन नहीं हो रहा कि वह चले गए हैं। हम एक-दूसरे को करीब 30 सालों से जानते हैं। हम एक-दूसरे के बहुत करीब थे। हम दोनों हमेशा एक ही कार से जाते थे, चाहे फिर वो रेकी करना हो या फिर आउटडोर शूट के लिए जाना हो। हम दोनों काफी सारा समय साथ में बिताया है उन्होंने 'भूल भुलैया 3' में इतना शानदार काम किया है कि आप देखकर खुश हो जाएंगे। जब भी में कोई बड़ा सेट देखूंगा तो मुझे उनकी याद जरूर आएगी।' यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में एंट्री कर सकता है टीवी का ‘शहजादा’, एक शो से चमक गया ‘अरमान’

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.