TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

अस्पताल से पद्मभूषण भोजपुरी सिंगर का नया छठ गीत जारी, अब कैसी है तबियत?

Sharda Sinha New chhath Song: लोक गायिका शारदा सिन्हा पिछले काफी दिनों से एम्स में भर्ती हैं और उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में उनके बेटे अंशुमान ने छठ पूजा से ठीक पहले अपनी मां के नए गाने का ऑडियो जारी किया है। शारदा सिन्हा के के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर ही उनके नए गाने को रिलीज किया गया है।

Sharda Sinha New chhath Song
Sharda Sinha New chhath Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की दिग्गज सिंगरों में शारदा सिन्हा का नाम सबसे पहले लिया जाता है। खासतौर पर जब बात छठ के गीतों की आती है, तो हर किसी की जुबान पर सबसे पहला उनका ही आता है। बिहार की स्वर कोकिला कहलाने वालीं शारदा सिन्हा इस समय दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और ऐसे में अस्पताल से ही पद्मभूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा का नया छठ गीत को जारी किया गया है।

बेटे ने जारी किया छठ सॉन्ग (Sharda Sinha New chhath Song)

लोक गायिका शारदा सिन्हा पिछले काफी दिनों से एम्स में भर्ती हैं और उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में उनके बेटे अंशुमान ने छठ पूजा से ठीक पहले अपनी मां के नए गाने का ऑडियो जारी किया है। शारदा सिन्हा के के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर ही उनके नए गाने को रिलीज किया गया है। यह भी पढ़ें: Diwali से पहले फिल्म इंडस्ट्री से उठी 3 अर्थी, 1 तो दिग्गज एक्ट्रेस

शारदा सिन्हा की हालत गंभीर

शारदा सिन्हा की गंभीर हालत में होने की वजह इस गाने का वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर पाई हैं और इसी वजह से उनके बेटे ने उनके नए छठ गाने के ऑडियो को ही रिलीज कर दिया है। बता दें कि  बिहार के स्थानिक आयुक्त और राज्य सरकार के सहयोग से 22 अक्तूबर को शारदा सिन्हा को दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया था। जहां 26 अक्टूबर को उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया है और फिलहाल वो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

सिंगर के फैंस हुए खुश

शारदा सिन्हा के हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबर सुनकर उनके सभी फैंस काफी परेशान हो गए थे और उनके जल्दी ठीक होने की दुआ मांग रहे थे। मगर अब छठ पर्व से पहले उनके नए गीत के आने के बाद शारदा सिन्हा के सभी शुभचिंतक और छठव्रतियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। इस नए गीत के बोल हैं, 'दुखवा मिटाईं छठी मइया….रउए आसरा हमार…सबके पुरवेली मनसा…हमरो सुनलीं पुकार'

सितंबर में हुई पति की मौत 

बता दें कि शारदा सिन्हा के पति ब्रज किशोर सिन्हा का 22 सितंबर 2024 को ही निधन हुआ है और पति की मौत के बाद से ही सिंगर बीमार रहने लगी हैं। पति की मौत से उन्हें गहरा सदमा लगा है और वो सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साफ दिखता भी है। वो अक्सर ही अपने पति के लिए पोस्ट शेयर करती रहती हैं और उन्होंने हॉस्पिटल में एडमिट होने से पहले भी अपने दिवंगत पति के साथ फोटो शेयर की थी और कैप्शन में लिखा, 'Miss you so much Sinha Sahab ! मेरी सारी बलईयां ले कर आप ही क्यों चले गए ?' यह भी पढ़ें: पद्मभूषण भोजपुरी सिंगर की हालत नाजुक, हाल ही में पति का हुआ था निधन  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.