TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Chhath Puja 2024: मोनालिसा के 5 ट्रेडिशनल लुक छठ पूजा में करें ट्राई, देख जल जाएगी सहेली!

Monalisa Looks For Chhath Puja 2024: अगर आप भी इस छठ पूजा दिखना चाहती हैं, सबसे अलग तो एक्ट्रेस मोनालिसा यह इंडियन लुक आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा हर लुक में अच्छी लगती हैं, लेकिन उनके सूट- साड़ियों

monalisa
Monalisa Looks For Chhath Puja 2024: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के पूरे देश में चाहने वाले मौजूद हैं। भोजपुरी सिनेमा से लेकर हिंदी टीवी इंडस्ट्री में भी मोनालिसा अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। एक्ट्रेस के चाहने वाले उनकी दमदार एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनके लुक्स के भी दीवाने हैं। मोनालिसा के वेस्टन से लेकर इंडियन लुक्स लोगों को बहुत पसंद आते हैं और खासतौर पर छठ पूजा के लिए आप उनके देसी लुक्स से जरूर आइडिया ले सकते हैं।

मोनालिसा का अनारकली सूट

छठ पूजा 2024 में लड़कियां मोनालिसा के इस पर्पल कलर के अनारकली सूट को ट्राई कर सकती हैं। लंबे इयररिंग के साथ मोनालिसा का यह लुक कुंवारी लड़कियों के लिए छठ के लिए बेस्ट है। इस सूट को पहनकर आप सादगी में भी आप सबसे अलग लगेंगी।

मोनालिसा की बंधनी साड़ी (Monalisa Looks For Chhath Puja 2024)

'डायन' एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) की इस प्रिंटेड पॉली शिफॉन बंधनी साड़ी को भी आप इस छठ पूजा में पहन सकती हैं और न्यूली वेड दुल्हन पर तो गुलाबी और संतरी रंग की यह साड़ी बेहद ही प्यारी लगती है।  

लाल और गोल्डन कलर का सूट (Monalisa Looks For Chhath Puja 2024)

दिवाली के मौके पर मोनालिसा ने एक लाल और गोल्डन गोटे के काम वाला फ्रॉक सूट पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस तरह के सूट को आप भी छठ पूजा के दिनों में पहन सकती है।

यह भी पढ़ें: दीपिका की ‘दुआ’ से आलिया की ‘राहा’ तक, 5 सेलेब्स जिन्होंने रखे बच्चों के 2 अक्षर के नाम

पीली रंग की साड़ी

नहाय खाय और खरना के दिनों में आप भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की पीली साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। सिंपल पीली लाड़ी के साथ आप डिजाइनर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं, इससे आपका लुक कई गुना सुदंर लगने लगेगा। इस लुक के साथ एक्ट्रेस की तरह ही आप भी गोल्डन कलर की ज्वैलरी पहने और अपने बालों को खुला छोड़ दें।

नई दुल्हन करें ये लुक ट्राई

ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी को भी आप छठ पूजा 2024 के लिए पहन सकते हैं, एक्ट्रेस की साड़ी का पल्लू मैरून रंग का है। ऐसे में उन्होंने उससे मैचिंग कलर की ज्वैलरी कैरी की है, जो उनके लुक की सुंदरता को बढ़ा रही है। नई नवेली दुल्हन पर इस तरह का लुक काफी अच्छा लगेगा। यह भी पढ़ें: पहली बार छठ करने जा रहीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, बोलीं- ‘गलती से भी कोई गलती…’

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.