Mani Bhattacharya Film 'Dil Ki Lagan' Set Record: भोजपुरी एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य इन दिनों अपनी फिल्म 'दिल की लगन' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. मणि भट्टाचार्य की इस मूवी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इसी के साथ मणि भट्टाचार्य ने ये साबित कर दिया कि फीमेल लीड फिल्म भी भोजपुरी सिनेमा के ग्राफ को बढ़ा सकती है. दरअसल, मणि भट्टाचार्य की फिल्म 'दिल की लगन' दो दिन पहले ही यूट्यूब पर रिलीज हुई थी, जिसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. चलिए जानते हैं कि इस फिल्म में आखिर खास क्या है?
फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड
इन दिनों भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का दौर पिछले दौर के मुकाबले में बहुत ही अच्छा चल रहा है. इसकी वजह से है इस दौर में आने वाली फिल्में, जो दर्शकों के दिल पर अपनी छाप छोड़ रही हैं. दर्शक सिर्फ फिल्म को देख रहे हैं बल्कि उससे जुड़ रहे हैं. ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट में मणि भट्टाचार्य की फिल्म 'दिल की लगन' भी आती है. इस मूवी को दो दिन पहले Aura Telefilms के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. रिलीज होते ही फिल्म ने यूट्यूब पर एक नया रिकॉर्ड बना लिया.
यह भी पढ़ें: मां से लड़कर सिनेमा में की थी एंट्री, एक सीन ने बना दिया स्टार, लोगों की दिलो दिमाग में बैठ गया किरदार
दर्शकों के दिलों को भा गई दिल की लगन
फिल्म 'दिल की लगन' की कहानी दर्शकों को इतनी पसंद आई कि इस फिल्म को दो दिन के अंदर ही यूट्यूब पर 1.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. ये नंबर साफ बता रहे हैं कि दर्शकों को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है और वो इसका आनंद ले रहे हैं. फिल्म में मणि भट्टाचार्य के अलावा नए एक्टर उपेन्द्र यादव भी लीड रोल में हैं.
झंकझोर के रख देगी फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी के बारे में फिल्म के निर्माता संजीव शर्मा और नंदलाल यादव ने बताया कि कहानी बहुत रोमांचक है. इसमें प्रेम और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती एक महिला के संघर्ष को दिखाया गया है. एक महिला किस तरह से ठोकर खाते और समाज से लड़ते हुए अपने दायित्वों को पूरा करती है, ये फिल्म महिलाओं के लिए बहुत प्रेरणादायक है.
यह भी पढ़ें: ‘आज करवा चौथ है…’ सुहागन महिलाओं के बीच वायरल हुआ भोजपुरी गीत, 23 मिलियन्स व्यूज के साथ कर रहा ट्रेंड
यहां देखें फिल्म:-
फिल्म की पूरी कास्ट
वैभव एंटरटेनमेंट और Aura Telefilms Pvt Ltd के बैनर तले बनी इस फिल्म में मनी भट्टाचार्य और उपेंद्र यादव के अलावा अयाज खान, हिमांशी सिंह, पानमती शर्मा, प्राची सिंह, मंटू लाल, आईसी मौर्या, सरोज सिंह, और रवि भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म को जेम्स पार्कर ने डायरेक्ट किया है.