Bhojpuri Actress Anjana Singh: फिल्मी दुनिया में ऐसा कई बार हुआ जब सितारों के गुजर जाने की अफवाहें फैलीं. इन अफवाहों के चपेट में अबतक कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के भी नाम शामिल हो चुके हैं. इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान से लेकर रजनीकांत तक का नाम शामिल हो चुका है. वहीं अब भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंजना सिंह की मौत की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि ये एक फेक खबर है. एक्ट्रेस ने खुद इसपर रिएक्ट किया है.
सोशल मीडिया पर फैली अफवाहें
भोजपुरी की मशहूर अदाकरा अंजना सिंह के निधन की खबरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने खुद एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को जानकारी दी है कि वो जिंदा हैं उन्हें कुछ नहीं हुआ है. वो एकदम सुरक्षित है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई थी, जिस पर एक्ट्रेस की फोटो लगी थी और लिखा थी 'RIP'. ऐसे में लोगों को लगा कि एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन ये फोटो एडिटेड और फेक थी.
---विज्ञापन---
एकदम सुरक्षित हैं अंजना सिंह
अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अंजना सिंह ने कैप्शन में लिखा, "फेक न्यूज, बिल्कुल भी भरोसा न करें, अंजना सिंह बिल्कुल सुरक्षित हैं." ऐसे में एक्ट्रेस ने ये साफ कर दिया कि वो बिल्कुल ठीक हैं और उनके निधन की फेक खबर फैलाई गई. इस फेक न्यूज को लेकर एक्ट्रेस के फैंस काफी आहत हुए हैं. ये पहला मौका नहीं है जब फैंस की भावनाओं को ऐसे आहत किया गया हो. इससे पहले इंडस्ट्री के कई सितारों के साथ ऐसा हो चुका है. हाल ही में धर्मेंद्र जी को लेकर भी ऐसी अफवाहें उड़ी थीं.
---विज्ञापन---
सिंगल मदर हैं अंजना सिंह
भोजपुरी अदाकारा अंजना सिंह की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी पकड़ है. एक्ट्रेस यहां अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उनकी एक बेटी भी है, जिसके साथ अंजना अक्सर वीडियोज शेयर करती हैं. भोजपुरी सिनेमा में लगातार एक्टिव अंजना एक सिंगल मदर हैं और अकेले ही अपनी बेटी अदिति का पालन पोषण करती हैं. उनकी शादी भोजपुरी स्टार यश कुमार से हुई थी, लेकिन 5 साल बाद दोनों का रिश्ता टूट गया. यश ने बाद में एक्ट्रेस निधि झा से शादी कर ली है और दोनों के दो बच्चे भी हैं. लेकिन अंजना आज भी सिंगल मदर बनकर अपना जीवन बीता रही हैं.