TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

IIFA 2025 Jaipur: आईफा में दिखा ‘डाकू महाराज’ का ‘कसाई’, कहा- 34 साल में पहली बार..

IIFA 2025 Jaipur: आईफा 2025 में इस साल पहली बार एक ऐसे एक्टर ने एंट्री मारी है, जिसने भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर हिंदी और अब साउथ में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है।

IIFA 2025
IIFA 2025 Jaipur: जयपुर में हो रहे IIFA इवेंट वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिसका फिल्म जगत के कई दिग्गज स्टार्स हिस्सा बने हैं। शाहिद कपूर, करीना कपूर, कार्तिक आर्यन, करण जौहर, शाहरुख खान जैसे स्टार्स के वीडियो भी सामने आए है। आईफा 2025 में इस साल पहली बार एक ऐसे एक्टर ने एंट्री मारी है, जिसने भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर हिंदी और अब साउथ में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है। शानदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले इस एक्टर ने पहली बार IIFA में अपनी एंट्री पर खुशी जाहिर की है। यह भी पढ़ें: 500 करोड़ पार करने वाली 2025 की पहली फिल्म बनी Chhaava, महज 22 दिन में बनाया रिकॉर्ड

पहली बार IIFA पहुंचे भोजपुरी सुपरस्टार

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन पहली बार IIFA अवॉर्ड में शिरकत करने पहुंचे हैं, जिनकी एक्टिंग का भोजपुरी के साथ-साथ बॉलीवुड और टॉलीवुड में भी डंका बजता है।  रवि किशन को फिल्म इंडस्ट्री में 34 साल का समय हो गया है, लेकिन साल 2025 में उनको पहली बार IIFA अवॉर्ड में बुलाया गया है। रवि किशन ने भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड मूवीज में शानदार फिल्मों में काम किया है और साउथ मूवीज में भी वो नजर आ चुके हैं।

IIFA में जानें पर क्या बोले रवि किशन

जयपुर एयरपोर्ट से रवि किशन ने धांसू स्टाइल में एंट्री मारी। इस दौरान उन्होंने पैपराजी के सवालों का भी जवाब दिया। रवि किशन से जब पूछा गया कि पहली बार वो IIFA में आए हैं, तो उन्होंने कहा, 'पहली बार है मेरा और मैं बहुत खुश हूं। 34 साल बाद मुझे मेरे काम के लिए जाना जा रहा है।' इसके साथ इंडिया- न्यूजीलेंड के मैच पर एक्टर बोले, 'हम लोग जीत रहे हैं, हम लोग कप लेकर आ रहे हैं।' [video height="480" mp4="https://e24bollywood.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-08-at-15.04.12.mp4"][/video]

'डाकू महाराज' में बने 'कसाई'

रवि किशन को आखिरी बार साउथ मूवी 'डाकू महाराज' में देखा गया है, इस फिल्म में उन्होंने कसाई की भूमिका निभाई है। इसके अलावा फैमिली ड्रामा फिल्म 'लापता लेडीज' में थानेदार के किरदार से भी रवि किशन ने खूब तारीफें बटोरी थी। 'लापता लेडीज' को जनता और क्रिटिक्स दोनों से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब देखते हैं कि इस फिल्म को आईफा में कितने अवॉर्ड मिलते हैं। यह भी पढ़ें: काली बिंदी, लंबे बाल… रौद्र रूप में दिखीं Sonakshi Sinha, ‘जटाधारा’ की पहली झलक देख क्या बोले फैंस?  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.