Pawan Singh जीते तो रच देंगे इतिहास, पहले चुनाव में हार चुके हैं 4 दिग्गज भोजपुरी स्टार
पावर स्टार तोड़ पाएंगे ट्रेंड?
Pawan Singh Karakat Lok Sabha Chunav: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं। वो बिहार की चर्चित सीट काराकाट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हैं। सबसे खास बात ये है कि पवन सिंह बीजेपी पार्टी को छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़े हैं और कल उनकी किस्मत का फैसला होना है। एग्जिट पोल के अनुसार, फिलहाल तो पवन सिंह के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है और उनके जीत के ज्यादा चांस भी बने हुए हैं। अब देखना होगा कि कल क्या पवन सिंह इतिहास रच पाते हैं या फिर भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्टर्स की परंपरा को वो आगे बढ़ाते हैं।
पहला लोकसभा चुनाव हारे भोजपुरी स्टार्स
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स के लिए उनका पहला लोकसभा चुनाव कुछ खास नहीं रहा है और हर बार ही एक्टर्स को हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या पवन सिंह पहली बार लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहरा कर कल एक नई कहानी लिखते है या फिर इन 4 स्टार्स की तरह उनकी किस्मत में इंतजार है।
https://www.instagram.com/p/C7ohjwPyZ-Q/
रवि किशन
रवि किशन का नाम उन अभिनेताओं में शुमार है, जो हिंदी फिल्मों से लेकर भोजपुरी सिनेमा में अपने नाम का डंका बजवा चुके हैं। राजनीति में उन्होंने अपनी शुरूआत कांग्रेस के साथ की थी, उन्होंने जौनपुर सीट से अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था और वो हार गए थे। उस समय उन्हें सिर्फ 4.2 फीसदी वोट मिले थे।
मनोज तिवारी
भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज और पॉपुलर एक्टर और सिंगर मनोज तिवारी के गानें ही नहीं बल्कि उनकी एक्टिंग का भी कोई जवाब नहीं है। भले ही अब वो बीजेपी के स्टार नेता बन चुके हैं और सांसद भी है, लेकिन मनोज तिवारी भी अपना पहला लोकसभा चुनाव हार गए थे। उस समय वो 11 फीसदी वोटिंग के साथ तीसरे स्थान पर आए थे।
कुणाल सिंह
साल 2014 में जहां ज्यादातर भोजपुरी सितारे बदलाव की लहर में बीजेपी में शामिल हो गए थे। वहीं, भोजपुरी एक्टर कुणाल सिंह ने उस साल कांग्रेस की टिकट पर पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ा था। मगर उन्हें बीजेपी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने हारा दिया है।
'निरहुआ' उर्फ दिनेश लाल यादव
भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ 'निरहुआ' को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। वो अपने फिल्मों और गानों से लोगों के बीच काफी फेमस हैं और अब सियासी दांवपेच दिखा रहे हैं। मगर साल 2019 में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें लोकसभा चुनाव में भारी मतों से हराया था। वो 'निरहुआ' का पहला चुनाव था और वो हार गए थे।
यह भी पढ़ें: जानी-मानी एक्ट्रेस हेमा गिरफ्तार, ड्रग्स लेने का आरोप, जानें पूरा मामला
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.